कोटी-कनासर के पास मलबा आने से हाईवे तीन घंटे बंद

बरसात के चलते कोटी-कनासर के पास पहाड़ दरकने से भारी मात्रा में आए मलबे के कारण तीन घंटे मार्ग बाधित रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 09:16 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 09:16 PM (IST)
कोटी-कनासर के पास मलबा आने से हाईवे तीन घंटे बंद
कोटी-कनासर के पास मलबा आने से हाईवे तीन घंटे बंद

संवाद सूत्र, त्यूणी: बरसात के चलते कोटी-कनासर के पास पहाड़ दरकने से भारी मात्रा में आए मलबे-बोल्डर की वजह से मसूरी-चकराता-त्यूणी हाईवे तीन घंटे बंद रहा। जिससे मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। विभिन्न स्थानों को आने-जाने वाले सैकडों लोग तीन घंटे सड़क पर बैठक हाईवे खुलने का इंतजार करते रहे। दोपहर तीन बजे से बंद हाईवे पर शाम छह बजे वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई।

जानकारी के अनुसार चंबा-मसूरी-चकराता-त्यूणी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटी-कनासर के पास पहाड़ दरकने से भारी मात्रा में सड़क पर जमा मलबे-बोल्डर की वजह से यातायात व्यवस्था बाधित रही। सूचना के बाद हाईवे की देखरेख का जिम्मा संभाले एनएच खंड डोईवाला ने जेसीबी-एलएनटी को मलबा साफ करने के लिए लगाया। दोपहर तीन बजे से बंद हाईवे पर कोटी-कनासर से लोखंडी के बीच सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे विभिन्न स्थानों को आने-जाने वाले सैकड़ों लोग काफी परेशान रहे। हाईवे बाधित होने से देहरादून, विकासनगर, कालसी, चकराता, त्यूणी, हनोल व हिमाचल क्षेत्र से आने-जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहन बीच रास्ते में फंस गए। दोपहर तीन बजे से बंद हाईवे पर शाम छह बजे वाहनों का संचालन शुरू हो पाया। तक जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। लोगों ने बरसात के कारण बदहाल पड़े हाईवे को चौडा करने व सड़क की मरम्मत कराने की मांग की। लोगों ने कहा बरसात के चलते हाईवे की हालत खराब हो गई। जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। कई गांवों को जोड़ने वाले मुख्यमार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों की आवाजाही होती है। सिस्टम से नाराज लोगों ने एनएच खंड अधिकारियों से हाईवे की हालत सुधारने पर जोर दिया।

chat bot
आपका साथी