उत्‍तराखंड में जुलाई में हुआ सबसे ज्यादा टीकाकरण, पढ़ि‍ए पूरी खबर

टीकाकरण में कमजोर प्रदर्शन के बाद कुछ वक्त में तेजी नजर आई। टीकाकरण के ताजा आंकड़ों पर ध्यान दें तो कुछ उम्मीद बंधती नजर आ रही है। राज्य सरकार ने इस वर्ष 31 दिसंबर तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 04:40 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 04:40 PM (IST)
उत्‍तराखंड में जुलाई में हुआ सबसे ज्यादा टीकाकरण,  पढ़ि‍ए पूरी खबर
लंबे समय तक टीकाकरण में कमजोर प्रदर्शन के बाद उत्तराखंड में पिछले कुछ वक्त में तेजी नजर आई है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। लंबे समय तक टीकाकरण में कमजोर प्रदर्शन के बाद उत्तराखंड में पिछले कुछ वक्त में तेजी नजर आई है। टीकाकरण के ताजा आंकड़ों पर ध्यान दें तो कुछ उम्मीद बंधती नजर आ रही है। राज्य सरकार ने इस वर्ष 31 दिसंबर तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया है। हालांकि, इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर रोज जितना टीकाकरण जरूरी हैं, वहां राज्य अभी नहीं पहुंच पाया है। फिर भी नए आंकड़े उम्मीद से भरे हैं।

जनवरी में टीकाकरण शुरू होने के बाद से जुलाई माह में उत्तराखंड में वैक्सीन की सबसे ज्यादा खुराक दी गई हैं। इस माह कुल मिलाकर 15,06,647 वैक्सीन की खुराक दी गई। मई के महीने को छोड़ दें तो राज्य में टीकाकरण की रफ्तार हर माह बढ़ती रही है। अप्रैल में राज्य में 13.39 लाख खुराक दी गई थी, जबकि मई में यह संख्या 8.33 लाख तक ही पहुंच पाई। जून में वैक्सीन की 14.83 लाख खुराक दी गई, जबकि जुलाई में यह संख्या 15.07 लाख के करीब पहुंच गई है।

राज्य सरकार के कोविन पोर्टल पर 31 जुलाई, 2021 को अपडेट किए गये आंकड़े बताते हैं कि राज्य में अब तक वैक्सीन की कुल 59,05,278 खुराक दी जा चुकी हैं। इनमें 44,69,660 यानी 75.7 प्रतिशत प्रथम खुराक के रूप में और 1435618 यानी 24.3 प्रतिशत दूसरी खुराक के रूप में दी गई। कुल वैक्सीन का 30,28,942 यानी 51.3 प्रतिशत हिस्सा पुरुषों का और 28,74,391 यानी 48.7 प्रतिशत हिस्सा महिलाओं का है।

सोशल डेवलपमेंट फार कम्युनिटी (एसडीसी) फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल के अनुसार अब तक ज्यादातर व्यक्तियों को कोविशील्ड वैक्सीन दी गई है। कुल दी गई खुराक में से 54,57,034 यानी 92.4 प्रतिशत खुराक कोविशील्ड और 7.6 प्रतिशत कोवैक्सीन दी गई। कुल दी गई खुराक में से 25,11,700 (42.5 प्रतिशत) 18 से 44 आयुवर्ग के व्यक्तियों को, 18,84,760 (31.9 प्रतिशत) 45 से 60 वर्ष को और 15,08,818 (25.6 प्रतिशत) खुराक 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को दी गई हैं। अब तक कुल 4 में से 3 वैक्सीन पहली खुराक के रूप में दी गई हैं। वैक्सीन लेने वाले कुल 10 में 9 लोगों को कोविडशील्ड और 1 को कोवैक्सीन दी गई है। टीकाकरण करवाने वालों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोग सबसे ज्यादा हैं। उत्तराखंड के हर जिले में अब तक वैक्सीन की एक लाख से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। देहरादून में सबसे ज्यादा और रुद्रप्रयाग में सबसे कम टीकाकरण हुआ है।

यह भी पढ़ें:-Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड में पांच जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं

chat bot
आपका साथी