Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बारिश से दुश्वारियां बरकरार, अगले तीन दिन पांच जिलों में तेज बौछार के आसार

Uttarakhand Weather Update उत्‍तराखंड में बारिश से परेशानी बनी हुई है। इससे मैदानी इलाकों में जलभराव की समस्‍या हो रही है तो पहाड़ी क्षेत्र में भूस्‍खलन से सड़कें बाधित हो रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार राज्‍य में अगले तीन दिन पांच जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 07:55 AM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 07:55 AM (IST)
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बारिश से दुश्वारियां बरकरार, अगले तीन दिन पांच जिलों में तेज बौछार के आसार
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन पांच जिलों में कहीं-कहीं तेज बौछार और भारी बारिश की आशंका जताई है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में बारिश के कारण दुश्वारियां बरकरार हैं। हालांकि, बारिश से देहरादून समेत ज्यादातर इलाकों में फौरी राहत मिली है। इस बीच पहाड़ों में कई जगह सड़क पर मलबा आने का सिलसिला जारी है। प्रमुख मार्गों पर टीमें मलबा हटाकर आवाजाही सुचारू कराने में जुटी हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन नैनीताल समेत पांच जिलों में कहीं-कहीं तेज बौछार और भारी बारिश की आशंका जताई है।

पहाड़ी जिलों में बीते दिनों हुई भारी बारिश से कई मार्ग क्षतिग्रस्त हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क मार्ग पूरी तरह बाधित होने से ग्रामीण गांव में कैद हो गए हैं। कई जगह आवश्यक वस्तुओं के लिए ग्रामीणों को मीलों पैदल दूरी नापनी पड़ रही है। पिथौरागढ़ के थल-मुनस्यारी मार्ग पर पहाड़ी से मलबा व बोल्डर गिरने से जेसीबी चालक घायल हो गया। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिन नैनीताल, पौड़ी, चंपावत, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में भारी बारिश के साथ ही कुछ इलाकों में गरज के साथ तेज बौछार पड़ सकती हैं। पहाड़ों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है।

यह भी पढ़ें:-Landslide In Dehradun: देहरादून के सौड़ा सरोली में भारी भूस्खलन से मार्ग रहा घंटों बाधित

चमोली में बारिश के चलते बाधित हो रहा यातायात

चमोली जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। हाईवे समेत संपर्क मार्गों पर आए दिन मलबा आने से घंटों जाम की स्थिति पैदा हो रही है। शनिवार रात को भारी बारिश के बाद ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर पातालगंगा में भारी मात्रा में मलबा आ गया। जिससे सुबह यहां पर दलदल जैसी स्थिति बनी रही।

यह भी पढ़ें:- उत्तराखंड: अनियमित बारिश ने बिगाड़ा मानसून का 'गणित', सितंबर में सामान्य से अधिक बरस रहे बादल

एनएच द्वारा तड़के सुबह से ही यहां पर मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया। आठ बजे सुबह यहां पर मलबा हटाकर वाहनों की आवाजाही शुरू कराई गई। इसके अलावा भनीरपानी, छिनका, हेलंग सहित कई स्थानों पर भी रात्रि को हुई बारिश के चलते मलबा आ गया था। जिसे साफ कर सुबह से ही वाहनों की आवाजाही चालू करा दी गई थी। जिले में बारिश के चलते 25 संपर्क सड़कें अवरुद्ध पड़ी हुई हैं।

यह भी पढ़ें:-Uttarakhand Weather Update: उत्‍तराखंड में अगले दो दिन भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट

chat bot
आपका साथी