स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा- 30 अक्टूबर तक पूरे हों मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने सभी मेडिकल कालेजों में चल रहे कार्यों को 30 अक्टूबर तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन मेडिकल कालेजों में गुणवत्तापूर्वक व अनुबंधित समय पर काम नहीं होगा उनकी कार्यदायी एजेंसियां बदली जाएंगी।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:05 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:05 PM (IST)
स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा- 30 अक्टूबर तक पूरे हों मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य
राज्य के मेडिकल कालेजों में चल रहे निर्माण को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करते मंत्री डॉ धन सिंह रावत।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने सभी मेडिकल कालेजों में चल रहे कार्यों को 30 अक्टूबर तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन मेडिकल कालेजों में गुणवत्तापूर्वक व अनुबंधित समय पर काम नहीं होगा, उनकी कार्यदायी एजेंसियां बदली जाएंगी।

शनिवार को कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने विधानसभा में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की बैठक में प्रदेश के मेडिकल कालेजों में किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिन मेडिकल कालेजों में निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं, कार्यदायी संस्थाएं उन्हें शीघ्र विभाग को हस्तांतरित करें। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों कालेजों का लोकार्पण कराने के बाद वहां कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 30 अक्टूबर को मुख्यमंत्री दून मेडिकल कालेज की नई बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने कहा कि सोबन सिह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान शोध संस्थान, अल्मोड़ा में कार्यों को जल्द पूरा कर दो अक्टूबर को इसका लोकार्पण कराया जाए। राजकीय मेडिकल कालेज, रुद्रपुर की पूरी हो चुकी परियोजनाओं को जल्द हस्तांतरित करने की कार्यवाही हो। मेडिकल कालेज हरिद्वार का शिलान्यास कार्य जल्द किया जाए। उन्होंने राजकीय मेडिकल कालेज, हल्द्वानी में बर्न यूनिट का कार्य अगस्त अंत तक पूरा करने और आडिटोरियम का निर्माण कार्य 31 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर सचिव स्वास्थ्य सोनिका, अपर मिशन निदेशक डा अभिषेक त्रिपाठी और स्वास्थ्य महानिदेशक डा तृप्ति बहुगुणा समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:-उत्‍तराखंड को मिलेंगे 100 से ज्यादा विशेषज्ञ चिकित्सक, पढ़िए पूरी खबर

chat bot
आपका साथी