टोलियों ने घर घर जाकर एकत्र की श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि

श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत लोग सहयोग कर रहे हैं। रविवार को विकासनगर में टोलियों ने केदारावाला बालूवाला लखवाड़ धनपौऊ क्षेत्रों में संपर्क अभियान चलाया। टोलियों ने घर घर जाकर श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि का आग्रह किया।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 06:48 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 10:35 PM (IST)
टोलियों ने घर घर जाकर एकत्र की श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि
रविवार को विकासनगर में टोलियों ने केदारावाला, बालूवाला, लखवाड़, धनपौऊ क्षेत्रों में संपर्क अभियान चलाया।

जागरण संवाददाता, विकासनगर: श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत लोग सहयोग कर रहे हैं। रविवार को विकासनगर में टोलियों ने केदारावाला, बालूवाला, लखवाड़, धनपौऊ क्षेत्रों में संपर्क अभियान चलाया। टोलियों ने घर घर जाकर श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि का आग्रह किया। सभी ने अपनी सामथ्र्य अनुसार धनराशि टोलियों को प्रदान की। 

  आरएसएस के जिला कार्यवाह संदीप महावर, अभियान प्रमुख खजान नेगी, खंड कार्यवाह मनीष, इन्द्र ङ्क्षसह नेगी, वीर ङ्क्षसह थापा, दिनेश, धर्म सिंह, आयुष नौटियाल, अमित राणा आदि ने ग्राम केदारावाला, बालूवाला में घर घर ग्रामीणों से संपर्क किया। वहीं श्रीराम मंदिर निर्माण धन संग्रह के लिए विकास खंड कालसी के ग्राम बांसु, लखवाड़, धनपौउ में टोलियों ने संपर्क अभियान चलाया। ग्रामीणों ने श्रीराम मंदिर के लिए बढ़ चढ़ कर सहयोग प्रदान किया। महिलाओं द्वारा प्रत्येक घर घर जाकर राम निर्माण के लिए आग्रह किया।

यह भी पढ़ें- Desh ki beti: सृष्टि गोस्वामी बनीं उत्तराखंड की एक दिन की सीएम, चल रहा बैठकों का दौर; साढ़े चार घंटे तक होगा बहुत कुछ खास

इस दौरान सदस्‍यों ने बताया कि सभी से संपर्क किया जा रहा है और लोग पूरा सहयोग कर रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि आगे भी विभिन्‍न क्षेत्रों में जाकर अभियान चलाया जाएगा।  अभियान में भाजयुमो के जिला महामंत्री संजय तोमर, जिला मंत्री दिनेश चौहान, विधि सलाहकार नरेश चौहान, विक्रम चौहान, सुनील तोमर, प्रदीप तोमर, लुदर चौहान, अजय चौहान, अनूप भंडारी, उदय सिंह आदि शामिल रहे। 

यह भी पढ़ें- Haridwar Kumbh 2021: कुंभ को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन, श्रद्धालुओं को रखना होगा इस बात का ध्यान

chat bot
आपका साथी