देहरादून में आज भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने रविवार को देहरादून समेत प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 08:21 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 08:21 PM (IST)
देहरादून में आज भारी बारिश की संभावना
देहरादून में आज भारी बारिश की संभावना

जागरण संवाददाता, देहरादून: कुमाऊं मंडल में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है, लेकिन गढ़वाल में अभी मानसून सुस्त पड़ा हुआ है। मौसम विभाग ने रविवार को देहरादून समेत प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। गढ़वाल में टिहरी और रुद्रप्रयाग में भी बारिश का क्रम तेज होने की संभावना है। बारिश के चलते सड़कों पर मलबा आने का सिलसिला भी जारी है। बदरीनाथ के पास मलबा आने से हाईवे आठ घंटे बंद रहा। पिथौरागढ़ में भी यही स्थिति है। जिले में थल-मुनस्यारी मार्ग भी मलबे से बाधित हो गया।

मानसून के उत्तराखंड पहुंचने के बाद से ही बारिश का सबसे ज्यादा असर कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले और आसपास के क्षेत्रों में पड़ रहा है। शनिवार को यहां एक बरसाती नदी पर बना पुल बहने से चीन सीमा से लगे गांवों का पैदल संपर्क टूट गया। गढ़वाल में अधिकांश जिलों में दिनभर बादल छाये रहे, लेकिन कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी ही हुई। जबकि, देहरादून में दोपहर 12 बजे के करीब तेज बौछारें पड़ीं, कुछ देर हल्की बारिश भी हुई। हालांकि बादल घिरे रहने से शाम को भी उमस ने बेहाल कर दिया। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रविवार को नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर और देहरादून में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जबकि टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और ऊधमसिंह नगर में तेज बौछारे पड़ने की संभावना है। इसके लिए चेतावनी भी जारी की गई है। विभिन्न शहरों में तापमान

शहर, अधि. न्यून.

देहरादून 32.8 25.0

उत्तरकाशी 26.9 19.2

मसूरी 24.7 17.0

टिहरी 26.0 18.8

हरिद्वार 34.6 27.3

जोशीमठ 23.5 14.6

पिथौरागढ़ 26.1 20.5

अल्मोड़ा 26.7 19.6

मुक्तेश्वर 20.3 15.7

नैनीताल 22.4 17.0

यूएसनगर 31.6 25.8

चम्पावत 26.6 20.1

chat bot
आपका साथी