आधा शटर गिराकर दुकानदारों ने बेचा सामान

साहिया कोरोना को देखते हुए रविवार को बंदी का साहिया बाजार में असर नहीं दिखा। दुकानदारों ने आधा शटर गिराकर सामान बेचा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 08:52 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 08:52 PM (IST)
आधा शटर गिराकर दुकानदारों ने बेचा सामान
आधा शटर गिराकर दुकानदारों ने बेचा सामान

संवाद सूत्र, साहिया: कोरोना को देखते हुए रविवार को बंदी का साहिया बाजार में असर नहीं दिखा। दुकानदारों ने आधा शटर गिराकर सामान बेचा। बाजार बंद कराने गए राजस्व कर्मी का व्यापारियों ने घेराव कर कहा कि प्रशासन को बाजार बंद के संबंध में एक दिन पहले बताना चाहिए था। वहीं वाहन न चलने से यात्री परेशान रहे। पछवादून और जौनसार-बावर में यात्री वाहनों के इंतजार में परेशान रहे। कोरोना महामारी के चलते सवारियों को किसी ने लिफ्ट भी नहीं दी।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने रविवार को बाजार पूरी तरह से बंद रखने के निर्देश दिए थे। पछवादून में तो यह मैसेज पास हो गया था और बाजार स्वत: ही बंद रहे, लेकिन साहिया में व्यापार मंडल तक इसकी सूचना नहीं पहुंची, जिस कारण होटल, ढाबे वालों ने सुबह ही खाना तैयार करना शुरू कर दिया। करीब दो सौ गांवों और मजरों के केंद्र बिदू साहिया बाजार में ग्रामीण खरीदारी को भी आ गए। बाजार खुला देख उसे बंद कराने पहुंचे राजस्व कर्मी प्रदीप की व्यापारियों से बहस हो गई। व्यापारियों ने राजस्व कर्मी का घेराव कर अपना आक्रोश जताया। होटल, ढाबा संचालकों ने कहा कि आज तैयार किया गया खाना बेकार होने से उन्हें नुकसान होगा। शनिवार को उन्होंने बाजार बंद रखा था, रविवार को भी बाजार बंद रखने के संबंध में पूर्व में कोई सूचना प्रशासन ने उन्हें नहीं दी। राजस्व उपनिरीक्षक सुखदेव जिन्नाटा ने बताया कि रविवार को बाजार बंद रखने का आदेश उन्हें सुबह ही मिला। उधर, वाहन न चलने से सवारियां परेशान रहीं।

chat bot
आपका साथी