लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित, तापमान में गिरावट से ठिठुरे

विकासनगर बुधवार रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार को पूरे दिन जारी रही जिसका असर आम जनजीवन पर पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:46 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:46 PM (IST)
लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित, तापमान में गिरावट से ठिठुरे
लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित, तापमान में गिरावट से ठिठुरे

संवाद सहयोगी, विकासनगर: बुधवार रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार को पूरे दिन जारी रही, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण इलाकों की सड़कें राहगीरों से खाली नजर आयी। लगतार बारिश के कारण गिर रहे तापमान के कारण ठिठुरन भी बढ़ने लगी है। हालत यह है कि सितंबर के अंतिम सप्ताह की शुरुआत में ही नागरिकों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की समस्या परेशानी का कारण बन रही है।

इस वर्ष सीजन की बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही है। पछवादून क्षेत्र में लगभग प्रत्येक दिन और रात के समय हो रही बारिश से क्षेत्र के निवासी मुश्किल में हैं। बारिश के चलते विकासनगर, हरबर्टपुर, सेलाकुई और सहसपुर के बाजार भीड़ से खाली दिखाई दिए। सुबह के समय से ही बारिश बादल का मौसम बना हुआ था। मौसम खराब होने के कारण क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में ग्राहकों की भीड़ पूरी तरह गायब ही रही। इससे कारोबार व्यापक स्तर पर प्रभावित हुआ। नगर के व्यापारी शशांक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, एजाज खान का कहना है कि नगर का बाजार जौनसार-बावर के पहाड़ी क्षेत्रों और आसपास के ग्रामीण निवासियों पर निर्भर है। मौसम खराब रहने के कारण ग्राहक बाजार नहीं आए। उधर, मौसम का असर ग्रामीण क्षेत्रों में भी खूब असर दिखा रहा। ग्राम ढकरानी के वार्ड नंबर आठ में लगातार हो रही बारिश के कारण जलभराव की स्थिति ने क्षेत्रवासियों को खूब परेशान किया। ग्राम निवासी राव शानू, कुर्बान अली, निसार अहमद, राहुल गोयल, सरफराज अली, जीशान अली, मौसम सिंह कश्यप, सतपाल कश्यप का कहना है कि लगातार बारिश के कारण गांव के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे जलभराव के कारण ग्रामीणों का अपने घरों से निकलना तक मुश्किल हो रहा है।

chat bot
आपका साथी