गुलदार भगाने को चलाए बुलेट बम और जलाई आग

संवाद सूत्र, साहिया: उत्पाल्टा में आबादी क्षेत्र के समीप गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों की रात की नींद

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Jan 2021 12:19 AM (IST) Updated:Sat, 30 Jan 2021 12:19 AM (IST)
गुलदार भगाने को चलाए बुलेट बम और जलाई आग
गुलदार भगाने को चलाए बुलेट बम और जलाई आग

संवाद सूत्र, साहिया: उत्पाल्टा में आबादी क्षेत्र के समीप गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों की रात की नींद उड़ गई है। ग्रामीणों के यह बताने पर कि गुलदार रात में रोज आबादी के समीप दिखता है, इस पर वन विभाग की टीम रात में गांव पहुंची। गुलदार को डराकर आबादी क्षेत्र से दूर भगाने को टीम ने बुलेट बम चलाए और जंगल में आग लगाई। गुलदार को आबादी क्षेत्र से दूर भगाने को वन विभाग की टीम रातभर मशक्कत करती रही, लेकिन वन विभाग की टीम को गुलदार नहीं दिखा।

उदपाल्टा क्षेत्र में गुलदार के आतंक से ग्रामीण डरे हुए हैं। इसको देखते हुए गुरुवार की रात में वन विभाग की टीम गांव के पास जंगल में पहुंची। इस जंगल में ग्रामीण महिलाएं रोजाना चारपत्ती लेने जाती हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से शिकायत की थी कि गांव के पास रोज जंगल में गुलदार दिखाई देता है, जिससे मवेशियों के साथ ही खेत में काम करने वाले ग्रामीणों पर खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों को अपने बच्चों की चिता सता रही है। गांव में पहुंची टीम ने उदपाल्टा गांव के पास बुलेट बम चलाए और जंगल में आग लगाई, ताकि गुलदार यदि जंगल क्षेत्र में हो तो दूर निकल जाए। वन दरोगा देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर रात को जंगल में टीम के साथ पहुंचे कार्रवाई की गई, ताकि गुलदार यदि गांव के आसपास हो, तो भाग जाए। वन विभाग की टीम की रात्रि गश्त लगातार जारी रहेगी, ताकि गुलदार को आबादी क्षेत्र से दूर किया जा सके। टीम में वन दरोगा मेहरबान सिंह बिष्ट, कृष्ण दत्त आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी