Unlock 2.0 में 285 फीसद बढ़ा जीएसटी, उत्तराखंड के हिस्से आया इतना राजस्व

अनलॉक-2.0 के जुलाई माह के आंकड़े हमारी अर्थव्यवस्था के रफ्तार पकड़ने की कहानी बयां करते हैं। इस माह जीएसटी में 285.69 फीसद का उछाल आ गया।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sat, 29 Aug 2020 01:32 PM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2020 01:32 PM (IST)
Unlock 2.0 में 285 फीसद बढ़ा जीएसटी, उत्तराखंड के हिस्से आया इतना राजस्व
Unlock 2.0 में 285 फीसद बढ़ा जीएसटी, उत्तराखंड के हिस्से आया इतना राजस्व

देहरादून, सुमन सेमवाल। लॉकडाउन में गोते लगाने के बाद अब जीएसटी (माल और सेवाकर) ऊपर चढ़ने लगा है। अप्रैल माह में जब देशभर में पूर्ण लॉकडाउन था, सिर्फ जरूरी वस्तुओं और सेवाओं के प्रतिष्ठान ही खुले थे, तब उत्तराखंड में किए गए कारोबार से महज 255.23 करोड़ का कारोबार हुआ। अप्रैल माह के अंतिम दिनों से बहाली के सिलसिला शुरू हुआ और जून से अनलॉक की शुरुआत हुई तो थमी हुई अर्थव्यवस्था भी बढ़ने लगी। अनलॉक-2.0 के जुलाई माह के आंकड़े हमारी अर्थव्यवस्था के रफ्तार पकड़ने की कहानी बयां करते हैं। इस माह जीएसटी में 285.69 फीसद का उछाल आ गया। यह रफ्तार बढ़ रही है और कोरोनाकाल से उभरने की तस्वीर भी साफ हो रही है।

फिर भी यह कहने में कोई गुरेज नहीं कि कोरोनाकाल में देश के साथ उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को भी गहरी चोट लगी है। बेशक जीएसटी का ग्राफ अब निरंतर ऊपर चढ़ रहा है, मगर अभी भी पिछले साल की तुलना में हमारे राजस्व की दर काफी कम है। कोरोनाकाल में अप्रैल से लेकर जुलाई तक के चार माह की बात करें तो स्टेट जीएसटी, सेंट्रल जीएसटी, आइजीएसटी और सेस मिलाकर कुल 1737 करोड़ का राजस्व मिला। 

यही राजस्व बीते साल के इन चार माह में 5405.1 करोड़ रुपये था। यानी हम अब भी 67 फीसद पीछे हैं। इसकी प्रमुख वजह यह है कि बाजार में अभी भी वस्तुओं की मांग की स्थित पहले की अपेक्षा पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाई है, क्योंकि कारोबार कम होगा तो राजस्व भी कम मिलेगा। बावजूद इसके हर माह ऊपर चढ़ती राजस्व की दर आने वाले बेहतर कल की उम्मीद जरूर जागाती है।

इस तरह ऊपर चढ़ रहा कुल राजस्व (करोड़ रुपये में)

माह,  राजस्व

अप्रैल, 255.23

मई, 611.23

जून, 893.22

जुलाई, 984.40

कुल, 1737.08

नोट: इस राजस्व में उत्तराखंड के साथ केंद्र और उन राज्यों का हिस्सा भी शामिल है, जहां आइजीएसटी मद में राजस्व  गया है।

उत्तराखंड के हिस्से आया राजस्व (स्टेट जीएसटी)

माह,  राजस्व 

अप्रैल, 49.15

मई, 143.79  

जून, 183.33  

जुलाई, 189.36

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बाद उत्तराखंड में इलेक्ट्रॉनिक उद्योग का कारोबार टॉप पर, समझिए आंकड़ों में

पिछले साल यह था कुल राजस्व (वर्ष 2019-20)

अप्रैल, 1613.05  

मई, 1245.74

जून, 1228.42  

जुलाई, 1285.05

कुल, 5272.26 

यह भी पढ़ें: Coronavirus Effect: मुख्य सचिव बोले, कोरोना के कारण घटा सकल घरेलू उत्पाद; बेरोजगारी बढ़ी

chat bot
आपका साथी