राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में खिलाड़ि‍यों का शानदार प्रदर्शन

हल्द्वानी में हुई राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज साईं टेबल टेनिस सेंटर के खिलाड़ि‍यों ने शानदार प्रदर्शन किया।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 09:29 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 09:29 AM (IST)
राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में खिलाड़ि‍यों का शानदार प्रदर्शन
राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में खिलाड़ि‍यों का शानदार प्रदर्शन

देहरादून, जेएनएन। हल्द्वानी में हुई राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज, साईं टेबल टेनिस सेंटर के खिलाड़ि‍यों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण समेत कई पदक अपने नाम किए हैं।

महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज में भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) का टेबल टेनिस सेंटर चल रहा है। जिसमें छह साल की उम्र से खिलाड़ियों को निश्शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा खिलाड़ि‍यों को निश्शुल्क उपकरण भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। करीब दो माह पहले खुले सेंटर में करीब 30 से अधिक खिलाड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय साईं कोच जितेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि 11 से 13 अक्टूबर तक हल्द्वानी में राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें साईं सेंटर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कैडेट बालक वर्ग की टीम इवेंट में दिव्यांश नेगी व इशांत बिष्ट ने स्वर्ण पदक, बालिका कैडेट वर्ग के टीम इवेंट में प्रिसा कांबोज व अदिति भारद्वाज की जोड़ी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। कैडेट बालक एकल वर्ग में दिव्यांश नेगी ने रजत पदक, बालिका एकल वर्ग में प्रिसा कांबोज ने रजत व अदिति भारद्वाज ने कांस्य पदक जीता। सब जूनियर बालक वर्ग टीम इवेंट में गौतम भारद्वाज व देवांश चौहान की जोड़ी ने स्वर्ण पदक और बालिका वर्ग में दिव्यांजलि नेगी व विदुषी धनई की जोड़ी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। सब जूनियर बालक एकल वर्ग में गौतम भारद्वाज ने स्वर्ण और बालिका वर्ग में दिव्यांजलि नेगी ने स्वर्ण व विदुषी धनई ने रजत पदक जीता। जूनियर बालक टीम इवेंट में गौतम भारद्वाज व देवांश चौहान ने रजत पदक हासिल किया।

यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप से पुदुचेरी ने किया क्वालीफाई

कबड्डी में मिलम, फुटबाल में पिंडारी, वॉलीबॉल में गोमुख सदन बने विजेता

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में चल रहे दसवें अंतरसदनीय वार्षिक खेल महोत्सव का गुरुवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। बतौर मुख्य अतिथि कालसी स्थित टू टू बटालियन के कर्नल रोमिल बर्थवाल व विशिष्ट अतिथि एसबीआइ शाखा प्रबंधक मानवेंद्र जोशी ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि इस तरह के खेल आयोजन से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने को मंच मिलता है। जिससे उनके आगे बढऩे की राह आसान होती है।

 यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी: नागालैंड की चंडीगढ़ पर जीत, दो अन्य मैचों मे ये टीमें रही विजेता

खेल महोत्सव में कबड्डी, फुटबाल, टेबल टेनिस, वालीबाल, बैडमिंटन आदि के फाइनल मैचों में खिलाड़ि‍यों ने दमखम दिखाया। कबड्डी में मिलम सदन, फुटबाल में पिंडारी सदन, वॉलीबॉल में गोमुख सदन, टेबल टेनिस व बैडमिंटन में पिंडारी सदन विजेता बना। मिलम व गोमुख सदनों के बीच खेले गए वॉलीबॉल मैच में गोमुख सदन की टीम विजेता बनी। अतिथियों ने खिलाड़ि‍यों को ट्रॉफी व मेडल प्रदान किए। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. बडोनी ने मई 19 में विश्व की सबसे ऊंची चोटी पर फतह करने व दल का नेतृत्व करने पर मुख्य अतिथि कर्नल बर्थवाल को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. जीसी बडोनी, उप प्राचार्य सुधा पेन्युली समेत सभी शिक्षक व स्टाफ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी: सिक्किम की मिजोरम पर 124 रनों की बड़ी जीत, लिंबो ने चटकाए छह विकेट

chat bot
आपका साथी