चारधाम यात्रा शुरू करने पर पंडा पुरोहितों से चर्चा करेगी सरकार

प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू करने से पहले सरकार पंडा-पुरोहित समाज से चर्चा करेगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 08:54 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 08:54 PM (IST)
चारधाम यात्रा शुरू करने पर पंडा पुरोहितों से चर्चा करेगी सरकार
चारधाम यात्रा शुरू करने पर पंडा पुरोहितों से चर्चा करेगी सरकार

राज्य ब्यूरो, देहरादून: प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू करने से पहले सरकार पंडा-पुरोहित समाज से चर्चा करेगी। इसके बाद उन्हें सरकार के निर्णय से अवगत कराया जाएगा। सरकार आठ जून के बाद प्रदेश के धार्मिक स्थलों को खोलने की तैयारी कर रही है। इसमें सीमित संख्या में लोगों की आवाजाही की जाएगी।

सरकार अनलॉक वन में प्रदेश के धार्मिक स्थलों को खोलने के साथ ही चारधाम यात्रा भी शुरू करने पर विचार कर रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कह चुके हैं कि परिस्थितियों के अनुसार आठ जून के बाद धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्णय लिया जाएगा। इसमें चारधाम यात्रा भी शामिल है। मुख्यमंत्री द्वारा चारधाम यात्रा शुरू करने की बात पर बदरी केदार मंदिर समिति और पंडा-पुरोहित समाज ने अभी यात्रा स्थगित ही रखने का सुझाव दिया। ऐसे में अब सरकार उनसे पहले चर्चा करेगी। सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि चारधाम यात्रा को समिति के लोग और पंडे पुरोहित समाज ने अभी स्थगित रखने का सुझाव दिया है। ऐसे में पहले उनसे इस मसले पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद सरकार उनकी भावनाओं को देखते हुए ही कोई निर्णय लेगी। जो भी निर्णय लिया जाएगा, उससे उन्हें अवगत करा दिया जाएगा। आठ जून के बाद धार्मिक स्थलों को खोलने व सीमित आवाजाही शुरू कर दी जाएगी।

वहीं, शुक्रवार को चारधाम यात्रा के संबंध में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में भी शासन में एक बैठक बुलाई गई है। इसमें यात्रा के स्वरूप को लेकर चर्चा की जाएगी।

chat bot
आपका साथी