राज्यपाल मौर्य ने नरेंद्रनगर में किया जन स्वास्थ्य केंद्र भवन का ऑनलाइन लोकार्पण

नरेंद्रनगर में जन स्वास्थ्य केंद्र भवन का ऑनलाइन लोकार्पण किया गया। इसका संचालन जनपद का स्वास्थ्य विभाग करेगा।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 05:24 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 05:24 PM (IST)
राज्यपाल मौर्य ने नरेंद्रनगर में किया जन स्वास्थ्य केंद्र भवन का ऑनलाइन लोकार्पण
राज्यपाल मौर्य ने नरेंद्रनगर में किया जन स्वास्थ्य केंद्र भवन का ऑनलाइन लोकार्पण

देहरादून, जेएनएन। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने नरेंद्रनगर में जन स्वास्थ्य केंद्र भवन का ऑनलाइन लोकार्पण किया। इसका संचालन जनपद का स्वास्थ्य विभाग करेगा। इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि इस जन स्वास्थ्य केंद्र के खुलने से स्थानीय लोगों विशेषकर ग्रामीण महिलाओं और बच्चों को समय पर उचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो पाएंगी। 

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मंगलवार को आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम, ऋषिकेश और इंटरनेशनल ऐसोसिएशन फॉर ह्यूमन वैल्यूज, बैंगलोर के द्वारा नरेंद्र नगर में निर्मित जन स्वास्थ्य केन्द्र भवन का ऑनलाइन लोकार्पण किया। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल उपस्थित थे। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि कोविड-19 महामारी जैसे वैश्विक संकट के इस दौर में हमारी स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव बढ़ा है। 

देश और राज्य के अधिकांश अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को कोविड-19 सेंटर के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के इलाज के साथ-साथ अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों के उपचार पर भी ध्यान देना आवश्यक है। वृद्धों, गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखना होगा। 

यह भी पढ़ें: Coronavirus: दून अस्पताल में जल्द होगा प्लाज्मा थैरेपी से इलाज, लगाई जा चुकी है मशीन 

उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में डॉक्टर-नर्स और अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ पूरी लगन और समर्पण से कार्य कर रहे हैं। ये सभी अपनी अमूल्य सेवाओं से लोगों के जीवन की रक्षा कर रहे हैं। ये हमारे फ्रंटलाइन कोरोना योद्धा हैं और हमें इन पर गर्व है। कोरोना आपदा के इस दौर में हमारे कोरोना योद्धाओं ने लोगों में आशा और सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया है। इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के स्वामी सत्य चैतन्य और अन्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: अस्पताल से शिफ्ट होने में उखड़ रहीं कोरोना संक्रमित मरीजों की सांसें

chat bot
आपका साथी