पहाड़ में पशुपालकों के घर तक चारा पहुंचाएगी सरकार

कालसी उत्तराखंड लाइव स्टाक डेवलपमेंट बोर्ड प्रशिक्षण केंद्र कालसी में राठ विकास अभिकरण पौड़ी गढ़वाल की ओर से प्रायोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पशुपालन प्रशिक्षण दल को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पहाड़ क्षेत्र में पशुपालकों के घर तक चारा पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है। इसमें सरकार आधे खर्च उठाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 08:30 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 08:30 PM (IST)
पहाड़ में पशुपालकों के घर तक चारा पहुंचाएगी सरकार
पहाड़ में पशुपालकों के घर तक चारा पहुंचाएगी सरकार

संवाद सूत्र, कालसी: उत्तराखंड लाइव स्टाक डेवलपमेंट बोर्ड प्रशिक्षण केंद्र कालसी में राठ विकास अभिकरण पौड़ी गढ़वाल की ओर से प्रायोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पशुपालन प्रशिक्षण दल को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरकार पशुपालकों के लिए पहाड़ी क्षेत्रों में चारा उनके घर तक पहुंचाएगी, जिसका आधा खर्चा सरकार की ओर से उठाए जाएगा।

जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून मधु चौहान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 36 पशुपालकों को प्रमाण पत्र दिए। उन्होंने पशुपालकों को बताया कि वह पशुपालन से रोजगार पा सकते हैं। कहा कि मुर्गी पालन, बकरी पालन, पशुपालन के माध्यम से लाकडाउन के समय रोजगार देने का काम किया गया। कहा कि सरकार पशुपालकों को मुर्गी, बकरी, गाय पालन के लिए 90 फीसद सब्सिडी देती है। उन्होंने कहा कि जो लोग यहां से प्रशिक्षण लेकर जा रहे हैं, वह अपने क्षेत्र में भी ग्रामीणों को इसके बारे में जानकारी दें। कहा कि इस तरह की तमाम योजनाओं से कृषि और पशुपालन के प्रति सभी को जोड़ा जा रहा है। योजनाओं का लाभ उठाकर सभी रोजगार परक संसाधन से आसानी से जुड़ सकेंगे। सरकार पशुपालकों के लिए पहाड़ी क्षेत्रों में चारा उनके घर तक पहुंचाएगी जिसका आधा खर्चा सरकार की ओर से उठाए जाएगा। इस मौके पर मुख्य अधिशासी अधिकारी एमएस नयाल, ज्येष्ठ उपप्रमुख कालसी भीम सिंह चौहान, परियोजना निदेशक लोकेश कुमार, डॉ. अजय असवाल, डॉ. अमित देवरानी, दाताराम शर्मा, मुन्ना राणा, हाकम सिंह, सुरेश रावत आदि आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी