एनएच-74 घोटाला: कांग्रेस ने लगाया सीबीआइ जांच से बचने का आरोप

एनएच-74 घोटाले में दो आइएएस अधिकारियों पर शिकंजा कसने के सरकार के फैसले पर कांग्रेस ने सधे ढंग से प्रतिक्रिया दी है।

By Edited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 03:01 AM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 03:51 PM (IST)
एनएच-74 घोटाला: कांग्रेस ने लगाया सीबीआइ जांच से बचने का आरोप
एनएच-74 घोटाला: कांग्रेस ने लगाया सीबीआइ जांच से बचने का आरोप

देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: एनएच-74 घोटाले में दो आइएएस अधिकारियों पर शिकंजा कसने के सरकार के फैसले पर कांग्रेस ने सधे ढंग से प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश और केंद्र की सरकारों पर इस मामले की सीबीआइ जांच से बचने का आरोप लगाया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि उक्त घोटाले में दो आइएएस अधिकारियों पर शिकंजा कसना एक छोटा कदम है। मामले में लिप्त बड़े लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है। सरकार की इस कार्रवाई के बावजूद यह प्रश्न मौजूद है कि आखिर सीबीआइ जांच कराने से केंद्र सरकार क्यों हिचक रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सीबीआइ जांच होने की स्थिति में एनएचएआइ अधिकारियों के मनोबल पर गलत असर पड़ने का जिक्र कर यह साफ कर दिया है कि केंद्र सरकार किसी को बचाने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सरकार का बड़ा एक्‍शन, एनएच 74 मामले में दो आइएएस अफसर निलंबित

यह भी पढ़ें: धुलने लगे हैं मंत्रियों और विधायकों पर लगे दाग

chat bot
आपका साथी