पा‌र्श्व गायिका नेहा कक्कड़ ने आपदा में लापता मजदूर के परिवार को देगी तीन लाख

नेहा कक्कड़ ने आपदा में लापता हुए एक मजदूर के परिवार को तीन लाख रुपये देनी की घोषणा की। इंडियन आइडल शो में अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित कर रहे उत्तराखंड के युवा गायक पवनदीप ने अपने एक गीत में इस मजदूर के परिवार का दर्द बया किया था।

By Edited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 12:44 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 12:44 AM (IST)
पा‌र्श्व गायिका नेहा कक्कड़ ने आपदा में लापता मजदूर के परिवार को देगी तीन  लाख
नेहा कक्कड़ ने आपदा में लापता हुए एक मजदूर के परिवार को तीन लाख रुपये देनी की घोषणा की।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : पा‌र्श्व गायिका नेहा कक्कड़ ने चमोली में आई आपदा में लापता हुए एक मजदूर के परिवार को तीन लाख रुपये की आर्थिक सहायता देनी की घोषणा की। दरअसल इंडियन आइडल शो में अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित कर रहे उत्तराखंड के युवा गायक पवनदीप राजन ने अपने एक गीत में इस मजदूर के परिवार का दर्द बया किया था। जिसके बाद नेहा कक्कड़ ने इस परिवार को आíथक सहायता देने की पेशकश की। इंडियन आइडल सीजन-12 के सेट पर शनिवार को प्रसारित होने वाले शो की शूटिंग के दौरान प्रतियोगी पवनदीप ने एक ऐसा गीत प्रस्तुत किया, जिसे उनके पिता सुरेश राजन ने संगीतबद्ध किया है। यह गीत हाल में ही चमोली जनपद में आई आपदा में लापता हुए एक मजदूर के परिवार की कहानी है। जिसके बोल 'मालबा में क्या करूं तलाश..' है। पवनदीप ने इस गीत को आपदा में लापता हुए उन सभी मजदूरों को समíपत किया है, जिन्हें आज तक उनके स्वजन तलाश रहे हैं। यह गीत जिस लापता मजदूर की पृष्ठभूमि पर रचा गया है, उस परिवार के सदस्य पवनदीप के समर्थक है। मगर, इस परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य इस आपदा में लापता हो गया है। पवनदीप में अपने गीत से पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से उन मजदूरों के परिवारों की मदद करने का अनुरोध किया था, जिनके परिवार आपदा से प्रभावित थे। पवनदीप के गए इस गीत के बाद इस शो में जज की भूमिका निभा रही नेहा कक्कड़ ने उनसे कहा, आप एक अद्भुत गायक हैं, जिसे हम सभी जानते हैं। लेकिन आप एक अद्भुत इंसान भी हैं। नेहा ने कहा कि पवनदीप जिस तरह से आपदा में लापता मजदूरों के परिवारों की मदद की अपील कर रहे हैं वह भी इस मिशन में पवनदीप के साथ हैं। नेहा ने कहा कि मैं लापता मजदूर के परिवार को तीन लाख रुपये दान करना चाहती हूं। नेहा ने अन्य नागरिकों से भी इस तरह के परिवारों की मदद करने के लिए आगे आने की अपील की है। इंडियन आइडल का यह शो शनिवार को प्रसारित होगा। नेहा के पारिवारिक सदस्य विशाल कक्कड़ ने नेहा के हवाले से इसकी पुष्टि की है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी पवनदीप की इस अपील के बाद ट्विटर पर पवनदीप राजन को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। हाल ही में इंडियन आइडियल के शो में नेहा कक्कड़ ने 70 के दशक के मशहूर गीतकार संतोष आनंद को पाच लाख रुपए भेंट देने की पेशकश की थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी