रक्तदान कर जरूरतमंदों को दें नया जीवन

जागरण संवाददाता ऋषिकेश श्री भरत मंदिर के महंत स्व. अशोक प्रपन्नाचार्य महाराज की स्मृति में एम्स ऋषिकेश व हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रांट के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 160 व्यक्तियों ने रक्तदान किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 06:35 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 03:40 AM (IST)
रक्तदान कर जरूरतमंदों को दें नया जीवन
रक्तदान कर जरूरतमंदों को दें नया जीवन

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश :

श्री भरत मंदिर के महंत स्व. अशोक प्रपन्नाचार्य महाराज की स्मृति में एम्स ऋषिकेश व हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रांट के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 160 व्यक्तियों ने रक्तदान किया।

बुधवार को श्री भरत मंदिर परिसर में महंत वत्सल शर्मा व वरुण शर्मा की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य संयोजक पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने महंत स्व. अशोक प्रपन्नाचार्य के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। शिविर में नगर व आसपास क्षेत्र के 224 व्यक्तियों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया। जिनमें से 64 रक्तदाताओं में हिमोग्लोबिन की कमी, उच्च रक्तचाप आदि के कारण रक्त नहीं लिया गया। जबकि 160 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। श्री भरत मंदिर स्कूल सोसायटी के प्रबंधक हर्षवर्धन शर्मा ने कहा कि रक्त की कमी से किसी का भी जीवन संकट में न पड़े इसके लिए हम सभी को रक्तदान के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। महंत वत्सल प्रपन्न शर्मा ने कहा कि इस समय कोरोना महामारी के कारण एम्स ऋषिकेश व हिमालयन हास्पिटल में रक्त की कमी बनी हुई है। जिसे देखते हुए यह शिविर आयोजित किया गया।

इस अवसर पर महापौर अनीता ममगाई, श्री भरत मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य मेजर गोविद सिंह रावत, सुधीर कुकरेती, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, जयेंद्र रमोला, कृष्णा रमोला, महंत विनय सारस्वत, विनय उनियाल, प्रधानाचार्य धीरेंद्र जोशी, निखिल बड़थ्वाल, संजय प्रेम सिंह बिष्ट, पं. रवि शास्त्री, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, एम्स से डॉ. पनदीप कौर, एपीआरओ दिनेश सेमवाल, हिमालयन हास्पिटल के डॉ. मनीष रतूड़ी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी