प्राइवेट बसों के संचालन पर रोक लगाए विभाग

चकराता जौनसार-बावर के विभिन्न रूटों पर जारी प्राइवेट बसों के परमिट निरस्त करने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 10:00 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 10:00 PM (IST)
प्राइवेट बसों के संचालन पर रोक लगाए विभाग
प्राइवेट बसों के संचालन पर रोक लगाए विभाग

संवाद सूत्र, चकराता: जौनसार-बावर के विभिन्न रूटों पर जारी प्राइवेट बसों के परमिट निरस्त करने की मांग जोर पकड़ रही है। मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने संभागीय परिवहन अधिकारी से मुलाकात कर विकासनगर-मीनस-त्यूणी मार्ग पर चल रही प्राइवेट बसों पर तुंरत रोक लगाने की मांग की। साथ ही क्षेत्र में संचालित हो रही बसों की तकनीकी जांच कराने पर भी जोर दिया। कहा कि पहाड़ के सीमांत इलाके में नीलाम की गई कंडम बसों के संचालन से ग्रामीण जनता में भारी आक्रोश है।

मंगलवार को कूणा के क्षेत्र पंचायत सदस्य विक्रम सिंह पंवार के नेतृत्व में स्थानीय लोग देहरादून में संभागीय परिवहन अधिकारी से मिले। उन्होंने ज्ञापन सौपकर जौनसार के सीमांत रूट पर प्राइवेट बसों का संचालन बंद कराने की पुरजोर पैरवी की। क्षेत्र पंचायत सदस्य विक्रम पंवार, देवाशीष जोशी, प्रमोद चौहान व अमरेश शर्मा ने कहा कि परिवहन विभाग की साठगांठ के चलते जौनसार-बावर के प्रमुख मार्ग विकासनगर-मीनस-त्यूणी और क्षेत्र के अन्य रुट पर हाल ही में करीब 11 प्राइवेट बसों के परमिट जारी किये गए हैं। कहा कि, गुमा हादसे के बाद क्षेत्र के सभी रूट पर प्राइवेट बसों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया था। घटना के चार साल बाद परिवहन विभाग ने फिर से परमिट जारी कर दिया। कहा कि, जिन बसों का संचालन हो रहा वह सही कंडीशन में नहीं है। अन्य राज्यों से नीलाम की गई कंडम बसों के संचालन को परमिट जारी करने का भी आरोप लगाया। प्रतिनिधिमंडल ने आरटीओ से प्राइवेट बसों की सही स्थिति का पता लगाने को तकनीकी जांच कराने की मांग की।

chat bot
आपका साथी