अवैध लकड़ी से भरे लोडर को छोड़ भागा चालक

विकासनगर मंगलवार सुबह कोतवाली विकासनगर पुलिस ने खेड़ा मंदिर चाय बागान उदियाबाद के पास औचक चेकिंग कर देवदार की अवैध लकड़ी से भरे लोडर को बरामद किया। इसमें 46 स्लीपर बरामद हुए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 07:47 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 07:47 PM (IST)
अवैध लकड़ी से भरे लोडर को छोड़ भागा चालक
अवैध लकड़ी से भरे लोडर को छोड़ भागा चालक

जागरण संवाददाता, विकासनगर: मंगलवार सुबह कोतवाली विकासनगर पुलिस ने खेड़ा मंदिर चाय बागान उदियाबाग में आकस्मिक चेकिग की, इस दौरान देवदार की अवैध लकड़ी से भरे लोडर को छोड़कर चालक चाय बागान से होकर फरार हो गया। पुलिस जांच में आया कि लकड़ी को जंगल से चोरी कर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर वाहन को सीज कर दिया।

कोतवाली में तैनात दारोगा सुरेश चंद बलूनी के नेतृत्व में खेड़ा मंदिर चाय बागान उदियाबाग में पुलिस टीम चेकिग कर रही थी, इसी दौरान पुलिस ने शक के आधार पर उत्तर प्रदेश नंबर की पिकअप लोडर को रोका। चेकिग स्थल से कुछ दूर वाहन को रोक कर चालक चाय बागान से होकर भाग निकला। पुलिस कर्मियों ने चालक का पीछा किया, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ पाया। पुलिस ने लोडर को चेक किया तो उसमें 46 स्लीपर देवदार लकड़ी के मिले, जो जंगल से चोरी करके लाए जा रहे थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया। पुलिस का मानना है कि लोडर को उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। कोतवाल राजीव रौथाण के अनुसार फरार आरोपित की धरपकड़ के लिए कोतवाली स्तर पर टीम गठित की गई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।

-------------

सेमल की लकड़ी तस्करी में सहारनपुर के युवक समेत दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, विकासनगर: थाना सहसपुर की चौकी सभावाला पुलिस ने औचक चेकिग के दौरान ट्रक में लदी प्रतिबंधित सेमल की अवैध लकड़ी के साथ सहारनपुर उत्तर प्रदेश के एक युवक समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ वृक्ष संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया।

थानाध्यक्ष नरेंद्र गहलावत ने चेकिग के लिए सभावाला चौकी की टीम गठित की। पुलिस टीम में शामिल सभावाला चौकी इंचार्ज किशन देवरानी, सिपाही सुनील पुंडीर, कैलाश डोभाल आदि सोमवार की रात में चौकी सभावाला गेट के सामने चेकिग कर रहे थे। चेकिग के दौरान लकड़ी से भरे ट्रक को रोक कर पुलिस ने कागजात मांगे, लेकिन ट्रक में सवार चालक समेत दो युवक कागजात नहीं दिखा पाए। इस पर पुलिस ने प्रतिबंधित सेमल की 16 टन लकड़ी बरामद की। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपनी पहचान जुबेर पुत्र नूर हसन निवासी चांदपुर थाना गागलहेड़ी सहारनपुर उत्तर प्रदेश व मोहम्मद फुरकान पुत्र स्वर्गीय इशाक ग्राम सभावाला के रूप में बताई। थानाध्यक्ष के अनुसार आरोपितों ने पूछताछ में स्वीकारा कि वे छरबा गांव के आसपास के इलाकों से ग्रामीणों के पेड़ खरीद कर बिना अनुमति कटान कर लाते हैं। इस पर पुलिस ने संबंधित अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया।

chat bot
आपका साथी