पछवादून में आठ और जौनसार में एक व्यक्ति मिला संक्रमित

विकासनगर पछवादून के विकासनगर और सहसपुर ब्लाक क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 03:13 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 03:13 AM (IST)
पछवादून में आठ और जौनसार में एक व्यक्ति मिला संक्रमित
पछवादून में आठ और जौनसार में एक व्यक्ति मिला संक्रमित

जागरण संवाददाता, विकासनगर: पछवादून के विकासनगर और सहसपुर ब्लाक क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के आठ केस मिले हैं। वहीं जनजातीय क्षेत्र जौनसार-बावर में मात्र एक केस पाया गया। सभी को चिकित्सकों ने मेडिकल किट देकर होम आइसोलेट किया है। इसी के साथ ही कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के चलते सभी सरकारी अस्पतालों में इंतजाम पुख्ता किए जा रहे हैं।

पछवादून के दो ब्लाक क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण धीरे धीरे घट रहा है, जबकि जौनसार-बावर के कालसी और चकराता ब्लाकों में कोरोना संक्रमण नाममात्र का रह गया है। मंगलवार को पछवादून और जौनसार-बावर क्षेत्र के चारों विकासखंड में कोरोना संक्रमण चेक करने को स्वास्थ्य महकमे की टीम ने कुल 1318 व्यक्तियों के आरटीपीसीआर व रैपिड एंटीजिन टेस्ट किए। इसमें कुल नौ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसमें आठ पछवादून और एक जौनसार-बावर का है। उप जिला चिकित्सालय विकासनगर के प्रभारी सीएमएस डा. विजय सिंह ने जानकारी दी कि विकासनगर क्षेत्र में कुल 273 लोगों की कोरोना जांच की गई। टेस्ट होने से कुल चार लोग कोरोना संक्रमित मिले। वहीं सीएचसी सहसुपर की प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. विनीता सयाना ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र में कुल 312 व्यक्तियों की कोरोना जांच होने से 4 लोग संक्रमित मिले। सीएचसी चकराता के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा. नरेंद्र चौहान और पीएचसी त्यूणी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. नरेंद्र राणा ने कहा प्रखंड से जुड़े इलाके में कुल 297 लोगों की कोरोना जांच की गई। सभी निगेटिव पाए गए। पीएचसी कालसी की प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. गरिमा भट्ट ने कहा ब्लॉक क्षेत्र में कुल 436 व्यक्तियों की कोरोना की जांच की गई। इसमें एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजीटिव आई। चिकित्सकों ने सभी नौ कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में होम आइसोलेट किया है।

chat bot
आपका साथी