सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में नेहा ने मारी बाजी

18- - महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में आयोजित कार्यक्रम -मुख्यमंत्री योगी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 02:52 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 02:52 AM (IST)
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता  में नेहा ने मारी बाजी
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में नेहा ने मारी बाजी

18-

- महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में आयोजित कार्यक्रम

-मुख्यमंत्री योगी की माता ने विजेताओं को दिए पुरस्कार

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश:

महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी यमकेश्वर में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में नेहा अव्वल रही। विजेताओं की मुख्यमंत्री योगी की माता ने पुरस्कार दिए।

सोमवार को महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी यमकेश्वर में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। महायोगी गुरु गोरखनाथ शिक्षा समिति की ओर से समिति के पूर्व प्रबंधक व उपाध्यक्ष स्व. आनंद सिंह बिष्ट की स्मृति में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। सोमवार को स्व. आनंद सिंह बिष्ट की धर्मपत्नी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. एमपी नगवाल ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बीए षष्टम सेमेस्टर की नेहा ने प्रथम, बीए षष्टम सेमेस्टर की नवनीता व बीए द्वितीय सेमेस्टर की प्रेरणा ने संयुक्त रूप से द्वितीय तथा बीए षष्टम सेमेस्टर की अंजली तथा बीए द्वितीय सेमेस्टर के अमित उनियाल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 5000 रुपये, ट्राफी व प्रमाण पत्र, द्वितीय को 1500-1500 रुपये, ट्राफी व प्रमाण पत्र तथा तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र को 500-500 रुपये, ट्राफी व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व ग्राम प्रधान सरा गंगा देवी, डा. उमेश त्यागी, डा. राम सिंह सामंत, डा. विनय कुमार पांडेय, पूजा रानी, मानेंद्र बिष्ट, जयबीर सिंह नेगी, सुनील रावत, शशीधर उनियाल, मनमोहन सिंह, पूनम गुसार्इं, महेश सिंह, महेंद्र सिंह आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डा. अनिल कुमार सैनी ने किया।

chat bot
आपका साथी