निराश्रित पशुओं को मिलेगा गोशाला में आसरा

संवाद सहयोगी डोईवालानगर निगम ऋषिकेश व नगर पालिका परिषद डोईवाला के अलावा आसपास क्षेत्रो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 03:26 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 03:26 AM (IST)
निराश्रित पशुओं को मिलेगा  गोशाला में आसरा
निराश्रित पशुओं को मिलेगा गोशाला में आसरा

संवाद सहयोगी, डोईवाला:नगर निगम ऋषिकेश व नगर पालिका परिषद डोईवाला के अलावा आसपास क्षेत्रों के निराश्रित व घायल गोवंश को अब सड़कों पर नहीं भटकना पड़ेगा। डोईवाला के सांकरी में इनके लिए कृष्ण धाम गोशाला शुरू हो गई है।

रविवार को सांकरी डोईवाला में गोशाला का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व महापौर ऋषिकेश अनीता ममगाईं ने किया। दून एनिमल वेलफेयर संस्था की ओर से संचालित कृष्णा धाम गोशाला मैं वर्तमान में तीन सौ गोवंश रखे गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की निराश्रित घूम रहे पशुओं की वजह से जहां किसानों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है, तो वहीं दुर्घटनाओं की भी संभावना बनी रहती है। गोशाला के माध्यम से ऐसे पशुओं को एक स्थान पर रखा जाना संभव हो सकेगा। जहां उनकी अच्छी प्रकार से देखभाल की जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महापौर अनीता ममगाईं ने कहा की विभिन्न जगह से लोग ऋषिकेश क्षेत्र में घरेलू पशुओं को छोड़ देते हैं। जिससे क्षेत्रवासियों को परेशानियां उठानी पड़ती है। क्षेत्र में ऐसा नियत स्थान नहीं था, जहां पर इन पशुओं की देखभाल की जा सके। सांकरी क्षेत्र की गोशाला शुरू होने से समस्या से निजात मिलने की उम्मीद जगी है। उन्होंने स्वयंसेवी व सामाजिक संस्थाओं से भी निराश्रित पशुओं की देखभाल के लिए सहयोग देने की अपील की। कृष्णा धाम गोशाला के संस्थापक आशु अरोड़ा ने बताया की गोशाला में डेढ़ सौ के लगभग दुर्घटना में घायल पशु विभिन्न जगहों से लाए गए हैं। इसी के साथ कुल तीन सौ गोवंश की वर्तमान में देखभाल की जा रही है। मौके पर पशु कल्याण बोर्ड के संयुक्त निदेशक आशुतोष जोशी, डोईवाला विधानसभा प्रभारी संदीप गुप्ता, पूर्व दायित्वधारी करन वोहरा, विनय कंडवाल, नरेंद्र नेगी, विक्रम सिंह नेगी, प्रदीप नेगी, हिमांशु राणा, विनीत मनवाल, संदीप नेगी, गुरजीत सिंह, ईश्वर रौथान, ममता नयाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी