कोरोना नियंत्रण को बनाए गए चार नए ग्रुप

शासन ने कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए चलाई जा रही गतिविधियों में और इजाफा किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:54 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 09:54 PM (IST)
कोरोना नियंत्रण को बनाए गए चार नए ग्रुप
कोरोना नियंत्रण को बनाए गए चार नए ग्रुप

राज्य ब्यूरो, देहरादून: शासन ने कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए चलाई जा रही गतिविधियों में और इजाफा किया है। इसमें चार और नई गतिविधियों को जोड़ते हुए इनके लिए शासन और वरिष्ठ चिकित्सकों का वìकग ग्रुप बनाया है। शासन कोरोना से लड़ने के लिए लगातार अपनी रणनीति को मजबूत कर रहा है। इस कड़ी में शासन ने बीते रोज एक विशेषज्ञ समूह का गठन किया, जिसका काम कोरोना के नियंत्रण को अमल में लाई जाने वाली नीतियों, विषयों एवं निर्णयों पर परामर्श एवं सहयोग देना है। इसके अलावा पाच वìकग ग्रुप भी बनाए गए हैं। इनमें कोविड-19 टेस्टिंग ग्रुप, रिसोर्स मैनेजमेंट फेसिलिटेशन ग्रुप, सíवलास एंड क्वारंटाइन स्ट्रेंथनिंग ग्रुप व ट्रेनिंग एवं केपिसिटी बिल्डिंग ग्रुप शामिल हैं। अब शासन ने चार और ग्रुप बनाए हैं। इनमें कोरोना-19 एडिशनल टेस्टिंग फेसिलिटिज ग्रुप, मॉनटरिंग एंड ओवर साइट ऑफ कोविड केयर सेंटर विद स्पेशल इंफेसिस ऑन लॉजिस्टिक्स, आइटी एंड एमआइएस इनिशिएटिव्स और ट्रेनिंग एंड कैपिसिटी बिल्डिंग ग्रुप शामिल हैं। इनकी जिम्मेदारी सचिव दिलीप जावलकर, सचिव सौजन्या, प्रभारी सचिव एसए मुरुगेशन, अपर सचिव सोनिका, युगल किशोर पंत, आइजी संजय गुंज्याल और अपर मिशन निदेशक झरना कमठान को सौंपी गई है। ये ग्रुप कोरोना से बचाव एवं नियंत्रण को किए जा रहे कार्यो की नियमित समीक्षा करेंगे और अलग-अलग गतिविधियों के लिए शासन को सुझाव देंगे।

chat bot
आपका साथी