बर्फ और कीचड़ में फिसल खाई में गिरे वाहन, चार लोगों की मौत

चमोली और टिहरी जिले में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गया।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 06:16 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 08:31 PM (IST)
बर्फ और कीचड़ में फिसल खाई में गिरे वाहन, चार लोगों की मौत
बर्फ और कीचड़ में फिसल खाई में गिरे वाहन, चार लोगों की मौत

देहरादून, जेएनएन।  उत्तराखंड में मौसम का मिजाज जानलेवा भी साबित हो रहा है। मंगलवार को हुए जबरदस्त हिमपात और बारिश के कारण दो अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। 

पहली दुर्घटना चमोली में हुई। बताया गया कि वाहन चालक अपनी बेटी के शादी के कार्ड बांटने के लिए रिश्‍तेदारी के गांव चरबंग जा रहा था। बेटी की शादी फरवरी माह में है। बोलोरो वाहन चरबंग गांव के पास चरबंग धार से खाई में गिर गया। बर्फ के चलते सड़क में फिसलन थी। वाहन को रोकने के लिए चालक ने ब्रेक लगाया तो वाहन फिसलते हुए खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया तथा घायल को चिकित्सालय पहुंचाया।  मरने वालों में लक्ष्मी देवी (42 वर्ष) पत्नी  गोपाल सिंह निवासी बांगाली गांव घाट, चालक राजेंद्र सिंह (45 वर्ष) पुत्र गब्बर सिंह निवासी बंगाली घाट की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि घायल हरपाल सिंह (24 वर्ष) निवासी बंगाली को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट में प्राथमिक उपचार के बाद श्रीनगर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। वाहन में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे तथा मृतक वाहन चालक की बेटी के शादी के कार्ड बांटने के लिए चरबंग गांव जा रहे थे।

अल्टो कार खाई मे गिरी, वाहन स्वामी सहित दो की मौत

जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर दो बजे नरेंद्रनगर से आगराखाल आ रही अल्टो कार  (यूके 07 4757)  आगराखाल से एक किमी पीछे करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इसमें सवार वाहन स्वामी जयलाल (38 वर्ष) पुत्र बिशु निवासी ग्राम चिलोगी भिगार्की नरेंद्रनगर ब्लॉक और सुरेश रमेाला (40 वर्ष) पुत्र प्रेम सिंह निवासी कसमोली नरेंद्रनगर की मौके पर ही मौत हो गई, जबिक चतर सिंह (45 वर्ष) निवासी चिलोगी, बुद्धि सिंह रावत (46 वर्ष) निवासी ग्राम आगर व युद्धवीर सिंह नेगी (40 वर्ष) निवासी भिगार्की नरेंद्रनगर ब्लॉक घायल हो गए। उन्‍हें नरेंद्रनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना पर थानाध्यक्ष नरेंद्र नगर मनीष उपाध्याय मय पुलिस फोर्स व पूर्व ब्लाक प्रमुख विरेंद्र सिंह कंडारी व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तथा मृतकों और घायलों को गहरी खाई से सड़क तक लाया गया। घायलों को नरेंद्रनगर अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि कार में पांच लोग सवार थे। जिस जगह पर कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है, वहां पर आलवेदर रोड का मलबा गिर रखा था और वहां पर सड़क संकरी भी थी। बारिश के कारण कीचड़ व दलदल होने के कारण फिसलन के चलते कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है।

यह भी पढ़ें: डायलिसिस को जा रही एक महिला को ट्रक ने कुचला

यह भी पढ़ें: साइकिल सवार फौजी को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, मौत

यह भी पढ़ें: मसूरी विधायक को स्टेशन छोड़ने गया होटल मालिक ट्रेन से कटा

chat bot
आपका साथी