पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत ने नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष की मांग पर ली चुटकी, जानिए क्‍या बोले

पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार के ग्रीन बोनस पर संयुक्त राष्ट्र संघ में मांग करने पर चुटकी लेते हुए उन्हें घेरा। कहा कि क्या संघीय व्यवस्था में राज्य सरकारें सीधे संयुक्त संघ में अपने मामले उठा सकती हैं।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 05:30 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 10:02 PM (IST)
पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत ने नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष की मांग पर ली चुटकी, जानिए क्‍या बोले
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को बयान जारी किया।

जागरण संवाददाता, देहरादून : पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार के ग्रीन बोनस पर संयुक्त राष्ट्र संघ में मांग करने पर चुटकी लेते हुए उन्हें घेरा। कहा कि क्या संघीय व्यवस्था में राज्य सरकारें सीधे संयुक्त संघ में अपने मामले उठा सकती हैं, यदि परस्पर राज्यों के विभिन्न मामले सीधे संयुक्त राष्ट्र संघ में राज्य उठाने लगेंगे तो इससे जटिल परिस्थितियां उत्पन्न हो जाएंगी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को बयान जारी किया।

उन्होंने कहा कि नीति आयोग के उपाध्यक्ष हेस्को ग्राम पहुंचे, बहुत अच्छा लगा। मगर उन्होंने ग्रीन बोनस को लेकर एक अटपटा बयान दिया है, जिसने हमारे जख्मों पर नमक छिड़का है। हमको केवल एक बार केंद्र सरकार ने ग्रीन बोनस दिया है, वह यूपीए सरकार के वक्त में मिला है। मगर सरकार परिवर्तन के साथ ग्रीन बोनस का मामला समाप्त हो गया। इस बार उम्मीद जगी थी, मगर उस उम्मीद पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने न केवल पानी डाल दिया है, बल्कि विषैला पानी डाल दिया है, उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड को यूएनओ के पास ग्रीन बोनस के लिए अपील करनी चाहिए थी। क्या संघीय व्यवस्था में राज्यों को यह अनुमति है कि वे अपने ग्रीन बोनस या दूसरे किसी भी मांग को लेकर के संयुक्त राष्ट्र संघ में जा सकें।

यह भी पढ़ें- भाजपा कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष, कोरोना के नियम हुए तार-तार; लगा लंबा जाम

हमको ऐसा रास्ता दिखा दिया कि हम घर मांग रहे थे और हमसे कहा कि आसमान पर चंद्रमा है वहां आपके लिए घर बनाया जाएगा। आप वहां चले जाइए तो यह उत्तराखंड के विवेक पर चोट है। एक अपमान है। इसकी क्षतिपूर्ति तभी हो सकती है जब नीति आयोग उत्तराखंड को पर्यावरणीय सेवाओं के लिए ग्रीन बोनस देने की केंद्र सरकार के पास संस्तुति करे। कहा कि डबल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड को निराश किया है। 

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Assembly Budget Session: विधानसभा का बजट सत्र कल से, सभी तैयारियां पूरी

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी