उत्तराखंड में आज भी रहेगा बादलों का डेरा

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। रविवार को भी प्रदेशभर में बादल छाए रहे। वहीं कई स्थानों पर बारिश होती रही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 03:01 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 06:19 AM (IST)
उत्तराखंड में आज भी रहेगा बादलों का डेरा
उत्तराखंड में आज भी रहेगा बादलों का डेरा

जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। रविवार को भी प्रदेशभर में बादल छाये रहे और अधिकांश इलाकों हल्की से मध्यम बारिश हुई। जिससे पारा सामान्य से पांच से आठ डिग्री सेल्सियस नीचे बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अभी राज्य में मौसम के मिजाज में परिवर्तन की संभावना नहीं है। सोमवार को भी यहां आंशिक रूप से लेकर मुख्यत: बादल छाये रहेंगे। पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

रविवार को प्रदेशभर में बादलों का डेरा रहा। दून समेत अन्य मैदानी इलाकों में हल्की हवाओें के साथ बौछारें पड़ीं। जबकि, अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में एक से दो दौर की बारिश हुई। इसके अलावा उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्का हिमपात भी हुआ। बदरीनाथ और केदारनाथ में भी झमाझम बारिश हुई। बादल छाये रहने और बारिश के चलते अधिकांश शहरों का तापमान सामान्य से काफी नीचे पहुंच गया है। उधर, मसूरी में भी दिनभर काले बादल छाए रहे। रुक-रुककर हुई बारिश के कारण शहर में अचानक ठंडक बढ़ गई है। साथ ही शहर में जनजीवन भी ठप सा हो गया है। दिनभर मसूरी की माल रोड पर बहुत कम लोग ही दिखाई दिए।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, अगले तीन दिन उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। दिन में धूप खिलने की संभावना है। जबकि, पर्वतीय क्षेत्रों में घने बादलों का डेरा रहेगा। कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। प्रमुख शहरों का तापमान

शहर, अधिकतम, न्यूनतम

देहरादून, 27.6, 21.1

मसूरी, 17.8, 13.0

टिहरी, 17.0, 14.4

उत्तरकाशी, 19.2, 13.7

हरिद्वार, 30.2, 20.3

जोशीमठ, 17.5, 11.8

पिथौरागढ़, 22.4, 14.8

अल्मोड़ा, 23.2, 15.6

मुक्तेश्वर, 17.8, 9.9

नैनीताल, 18.3, 14.1

चंपावत, 18.5, 13.7

ऊधमसिंह नगर, 26.1, 19.6

chat bot
आपका साथी