देहरादून में जीएमएस रोड स्थित एक डिपार्टमेंटल स्टोर में लगी आग, सामान राख

जीएमएस रोड स्थित एक डिपार्टमेंटल स्टोर में रविवार को देर रात आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ी। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ि‍यां जुटीं तब जाकर तकरीबन पांच घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 10:09 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 10:09 PM (IST)
देहरादून में जीएमएस रोड स्थित एक डिपार्टमेंटल स्टोर में लगी आग, सामान राख
जीएमएस रोड स्थित डिपार्टमेंटल स्टोर पर लगी आग को बुझाते फायर ब्रिगेड कर्मी।

जागरण संवाददाता, देहरादून। जीएमएस रोड स्थित एक डिपार्टमेंटल स्टोर में रविवार को देर रात आग लग गई। इससे स्टोर में रखा सारा सामान राख हो गया। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ी। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ि‍यां जुटीं, तब जाकर तकरीबन पांच घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।

जीएमएस रोड पर देना बैंक के पास बाय मोर डिपार्टमेंटल स्टोर है। रात को तकरीबन एक बजे किसी राहगीर ने स्टोर से धुआं उठता देखा तो पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। वहां से फायर ब्रिगेड और विद्युत विभाग को सूचना देने के साथ ही पटेलनगर कोतवाली पुलिस को मौके पर भेजा गया। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई। स्टोर का शटर बंद होने के कारण आग बुझाने में दिक्कत आ रही थी। दूसरी तरफ, स्टोर के अंदर रखे घी व रिफाइंड के कारण आग बढ़ती जा रही थी।

पुलिस ने स्टोर के संचालक निखिल पांडे निवासी सिद्धार्थ एसोसिएट से संपर्क किया तो पता चला कि वह हल्द्वानी में हैं। सिद्धार्थ ने तत्काल अपने एक कर्मचारी को स्टोर की चाबी के साथ मौके पर भेजा। इसके बाद फायर ब्रिगेड ने स्टोर का शटर खोलकर आग बुझाना शुरू किया। हालांकि, स्टोर में प्रवेश के लिए एक ही रास्ता होने और अंदर धुआं भरा होने के कारण भी फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को काफी समस्या हुई। इस सबके बीच सुबह तकरीबन छह बजे आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है। हालांकि, आग से हुए नुकसान का आकलन अभी नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि आग से फर्नीचर, एसी, कंप्यूटर समेत स्टोर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

यह भी पढ़ें-देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में एक फाइनेंस कंपनी में लगी आग, सामान जला

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी