ऋषिकेश में व्यापार मंडल के मतदान स्थल वेडिंग पॉइंट में लगी आग, दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के मतदान स्थल देहरादून रोड स्थित आनंद उत्सव वेडिंग पॉइंट में शनिवार की शाम करीब 515 बजे अचानक आग लग गई। मतदान समाप्त हो गया था। भीतर मतदान टीम और प्रत्याशी मौजूद थे। आग लगने से अंदर हड़कंप मच गया।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 06:56 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 06:56 PM (IST)
ऋषिकेश में व्यापार मंडल के मतदान स्थल वेडिंग पॉइंट में लगी आग, दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू
ऋषिकेश में व्यापार मंडल के मतदान स्थल वेडिंग पॉइंट में लगी आग।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के मतदान स्थल देहरादून रोड स्थित आनंद उत्सव वेडिंग पॉइंट में शनिवार की शाम करीब 5:15 बजे अचानक आग लग गई। मतदान समाप्त हो गया था। भीतर मतदान टीम और प्रत्याशी मौजूद थे। आग लगने से अंदर हड़कंप मच गया। अग्निशमन विभाग की टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

देहरादून रोड स्थित आनंद उत्सव में नगर उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव के लिए मतदान कराया गया। यहां सुबह नौ बजे मतदान शुरू हुआ। शाम पांच बजे मतदान समाप्त हुआ। मतदान पूर्ण होने के बाद वेडिंग प्वाइंट सभागार के भीतर मतगणना टीम और प्रत्याशी अपने अभिकर्ताओं सहित मौजूद थे। इस दौरान पंडाल के भीतर लगा एक पंखा अचानक जलने लगा। उसकी आग से हॉल कि छत पर लगे कपड़े की सीलिंग और बांस ने आग पकड़ ली।

पंडाल के भीतर आग लगने से हड़कंप मच गया। मतदान अधिकारी ने सभी मत पेटियों को सुरक्षित वेडिंग प्वाइंट के दूसरे हिस्से में पहुंचाया। इस बीच कोतवाली से फायर की गाड़ी यहां पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की। जब आग पर काबू नहीं हो सका तो अग्निशमन विभाग की टीम यहां पहुंची। आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। यहां होने वाले मतगणना कार्य को रोक दिया गया है। आपसी सहमति के बाद देहरादून रोड स्थित व्यापार सभा भवन में मतगणना का कार्य कराया जाएगा। जिसके लिए पुलिस की निगरानी में सभी मत पेटियों को व्यापार सभा पहुंचा दिया गया है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी