आलू-प्याज की आवक में गिरावट, टमाटर में सुधार; यहां देखिए सब्जियों के थोक और फुटकर दाम

सब्जियां आम आदमी का बजट बिगाड़ रही हैं। दून की मंडी में आवक फिर से घटने लगी है। खासकर प्याज की आवक में भारी गिरावट आई है जबकि टमाटर की आवक में मामूली सुधार आया है। हालांकि टमाटर समेत आलू-प्याज के बाजार भाव आसामान छू रहे हैं।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 04:07 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 04:07 PM (IST)
आलू-प्याज की आवक में गिरावट, टमाटर में सुधार; यहां देखिए सब्जियों के थोक और फुटकर दाम
आलू-प्याज की आवक में गिरावट, टमाटर में सुधार।

देहरादून, जेएनएन। आलू-प्याज समेत ज्यादातार सब्जियां आम आदमी का बजट बिगाड़ रही हैं। दून की मंडी में आवक फिर से घटने लगी है। खासकर प्याज की आवक में भारी गिरावट आई है, जबकि टमाटर की आवक में मामूली सुधार आया है। हालांकि, टमाटर समेत आलू-प्याज के बाजार भाव आसामान छू रहे हैं। नासिक से बेहद कम मात्रा में प्याज मिल पाने के कारण उपलब्धता घट गई है।

पिछले करीब एक माह से दून में फल-सब्जियों के दाम चढ़े हुए हैं। आम आदमी तो आलू-प्याज खरीदने से भी कतरा रहा है। इसी कारण सब्जी का कारोबार भी 40 फीसद घट गया है। मंडी में सामान्य दिनों की तुलना में महज 55 से 60 फीसद ही सब्जी की आवक है। पहाड़ से आने वाले टमाटर की आवक सामान्य हो गई है, लेकिन दाम अब भी सामान्य से ढाई गुना अधिक हैं। इन दिनों मौसमी सब्जियों के दाम भी बढ़े हुए हैं। अगस्त में बारिश के कारण आपूर्ति प्रभावित हुई तो अब बाहरी राज्यों से माल न मिलने के कारण सब्जी की किल्लत बनी हुई है।

नासिक से 30 फीसद ही मिल पा रहा प्याज प्याज की आवक घटने का सबसे बड़ा कारण नासिक से पर्याप्त माल न मिलना है। मंडी सचिव विजय थपलियाल ने बताया कि महाराष्ट्र से कई देशों के लिए सब्जियों का निर्यात किया जा रहा है। खास मिस्त्र और तुर्की में यहां से बड़ी मात्रा में प्याज भेजा जा रहा है। यही कारण है कि स्थानीय व्यापारियों को काफी कम प्याज मिल पा रहा है। हालांकि, इस सीजन में नासिक में प्याज की बंपर पैदावार हुई है। दून की मंडी में सामान्य दिनों 1000 कुंतल प्याज रोजाना पहुंचता था, जो कि आजकल 600 कुंतल तक सिमट चुका है। इसमें भी अलवर और अमरोहा का प्याज भी शामिल है।

आलू की बात करें तो पहाड़ी आलू की आवक घटने का बड़ा असर दून के बाजार पर पड़ा है। फिलहाल दून में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से आलू पहुंच रहा है। यह भी सामान्य दिनों (1500 कुंतल) की तुलना में महज 800 कुंतल ही पहुंच रहा है। टमाटर की आवक 600 से बढ़कर 800 कुंतल प्रतिदिन पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें: आलू-प्याज के दाम में भारी इजाफा, मंडी समिति को जमाखोरी का शक; प्रशासन से मांगा सहयोग

सब्जी के दाम

सब्जी, थोक, फुटकर

आलू, 25-28, 40-50

प्याज, 30-33, 50-60

टमाटर, 35-38, 60-70

गोभी, 28-30, 60-70

लौकी, 14-16, 25-30

बैंगन, 14-16, 25-30

शिमला मिर्च, 28-30, 40-50

बीन्स, 28-30, 40-50

भिंडी, 28-30, 40-50 

यह भी पढ़ें: Fruit Business: एक माह में घटा फलों का कारोबार, दाम छू रहे आसमान

chat bot
आपका साथी