जनिए 26 फरवरी को आपके शहर में क्या है खास, हर छोटी-बड़ी खबर पर बनाएं नजर

Events In Dehradun Today 26 February आपके शहर में आज यानी शुक्रवार को कई तरह की गतिविधियां जारी रहेंगी। सबसे पहले बात करते हैं मिनिस्टीरियल कर्मियों की। आज प्रांतीय बाल विकास मिनिस्टीरियल एसोसिएशन की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल की जा रही है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 08:04 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 08:04 AM (IST)
जनिए 26 फरवरी को आपके शहर में क्या है खास, हर छोटी-बड़ी खबर पर बनाएं नजर
जनिए 26 फरवरी को आपके शहर में क्या है खास।

जागरण टीम, देहरादून। Events In Dehradun Today 26 February आपके शहर में आज यानी शुक्रवार को कई तरह की गतिविधियां जारी रहेंगी। सबसे पहले बात करते हैं मिनिस्टीरियल कर्मियों की। आज प्रांतीय बाल विकास मिनिस्टीरियल एसोसिएशन की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल की जा रही है। इसके अलावा एनएसयूआइ सीएम आवास का घेराव करेगी। दूसरी ओर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बद्रीपुर में डॉ. भीमराव आंबेडकर भवन का शिलान्यास के साथ ही अन्य विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। 

देहरादून में आज होने वाले कार्यक्रम  

-प्रांतीय बाल विकास मिनिस्टीरियल एसोसिएशन की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल, सुबह 10 बजे से विभागीय कार्यालय में। 

-वीर सावरकर संगठन की ओर से सावरकर चौक शिमला बाईपास पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम शाम साढ़े पांच बजे। 

-आम आदमी सेना की ओर से स्कूलों में बच्चों की फीस आधी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन लैंसडौन चौक पर दोपहर 12 बजे। 

-वन विश्राम गृह लच्छीवाला में आदर्श औद्योगिक स्वायत्ता सहकारिता समिति का कार्यक्रम दस बजे, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रहेंगे मौजूद। 

-बद्रीपुर में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे डॉ. भीमराव आंबेडकर भवन का शिलान्यास और विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण 11 बजे। 

-लद्दाख से उत्तराखंड राज्य में प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक भ्रमण पर आए पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान और सांस्कृतिक संध्या होटल पैसिफिक में छह बजे। मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद। 

-एनएसयूआइ का मुख्‍यमंत्री आवास घेराव, 11 बजे कांग्रेस भवन से करेंगे प्रस्थान। 

-युवा कांग्रेस का युवा संगम कार्यक्रम रावत फार्म बद्रीपुर में शाम चार बजे। प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव रहेंगे मौजूद।

-उक्रांद की पत्रकार वार्ता प्रेस क्लब में 11 बजे। 

-आशा कार्यकर्ताओं का स्वास्थ्य महानिदेशालय पर प्रदर्शन 10 बजे। 

विकासनगर में खास 

-कोविड नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान। 

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Update: पारे ने 'पिघलाए' सभी रिकॉर्ड, दून में अधिकतम तापमान पहुंचा 31 डिग्री के पार

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी