जानिए 18 जनवरी को क्या है आपके शहर में खास, यहां देख करें अपने दिन की शुरुआत

Events In Dehradun on 18th January आपके शहर देहरादून में 18 जनवरी को भी हर दिन की तरह ही गतिविधियां जारी रहेंगी। सबसे पहले बात करते हैं प्रकाश पर्व की। प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में दून के विभिन्न गुरुद्वारों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 08:33 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 08:33 AM (IST)
जानिए 18 जनवरी को क्या है आपके शहर में खास, यहां देख करें अपने दिन की शुरुआत
जानिए 18 जनवरी को क्या है आपके शहर में खास।

जागरण टीम, देहरादून। Events In Dehradun on 18th January आपके शहर देहरादून में 18 जनवरी को भी हर दिन की तरह ही गतिविधियां जारी रहेंगी। सबसे पहले बात करते हैं प्रकाश पर्व की। प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में दून के विभिन्न गुरुद्वारों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पुलिस लाइन में राष्ट्रीय सड़क माह का उद्घाटन होगा। इसके अलावा पंचायती राज निदेशालय से निकाले गए कर्मचारी धरना देंगे। वहीं, दून स्ट्राइकर्स मैदान पर टी-25 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा ब्लेसिंग फार्म में इंस्परेशन इवेंट्स की प्रेस वार्ताआयोजित की जाएगी। विकासनगर की बात करें तो यहां जौनसार बावर में माघ मरोज पर्व मनाया जा रहा है। 

देहरादून में खास 

-राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन, पुलिस लाइन में, सुबह 11 बजे से। 

-प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में दून के विभिन्न गुरूद्वारों में कार्यक्रम। 

-पंचायती राज निदेशालय से निकाले गए कर्मचारियों का धरना, धरना स्थल पर। 

-दून स्ट्राइकर्स मैदान पर टी-25 क्रिकेट टूर्नामेंट, सुबह दस बजे से। 

-इंस्परेशन इवेंट्स की प्रेस वार्ता, ब्लेसिंग फार्म के पास कैफे हाउस में 11 बजे। 

विकासनगर में खास 

-जौनसार बावर में माघ मरोज पर्व का उल्‍लास। 

-कोविड नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान। 

जानिए अन्य शहरों में क्या है खास 

गढवाल में खास 

रुद्रप्रयाग: सुबह 11 बजे डीएम की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक। 

हरिद्वार में खास 

-राष्ट्रीय लोकदल के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष रतनलाल लखेड़ा दोपहर 12.30 बजे प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करेंगे। 

-कुंभ के दृष्टिगत चल रहे निर्माण कार्यों का मेलाधिकारी दीपक रावत करेंगे निरीक्षण, दोपहर दो बजे। 

-नगर निगम में सफाई व्यवस्था को लेकर सहायक नगर आयुक्त लेंगे सेनेटरी इंस्पेक्टरों की बैठक। 

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, तीन फ्लाइट हुईं रद; जानें- अगले कुछ दिनों के मौसम का हाल

chat bot
आपका साथी