Events In Dehradun Today: आपके शहर में आज क्या कुछ है खास, यहां देख करें अपने दिन की शुरुआत

Events In Dehradun on 16th January देहरादून में हर दिन की तरह ही 16 जनवरी यानी शनिवार को भी कई तरह की गतिविधियां जारी रहेंगी। सबसे पहले बात करते हैं प्रदेशभर में होने जा रहे टीकाकरण अभियान की।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 10:03 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 10:03 AM (IST)
Events In Dehradun Today: आपके शहर में आज क्या कुछ है खास, यहां देख करें अपने दिन की शुरुआत
आपके शहर में आज क्या कुछ है खास।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Events In Dehradun on 16th January देहरादून में हर दिन की तरह ही 16 जनवरी यानी शनिवार को भी कई तरह की गतिविधियां जारी रहेंगी। सबसे पहले बात करते हैं प्रदेशभर में होने जा रहे टीकाकरण अभियान की। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए आज 3400 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।

वहीं, पंचायती राज से निकाले गए आउट सोर्स कर्मचारियों का धरना स्थल पर प्रदर्शन जारी है। इसके अलावा बीएड-टीईटी प्रशिक्षित शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन करेंगे। बात क्रिकेट जगत से जुड़ी खबरों की करें तो अन्नपूर्णा क्रिकेट कप का फाइनल खेला जाता है। जौनसार बावर में माघ मरोज पर्व का जश्न मनाया जा रहा है। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए बनाए गए नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस का अभियान जारी रहेगा।  

देहारदून में खास 

-बीएड-टीईटी प्रशिक्षितों को शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन। 

-पंचायती राज से निकाले गए आउट सोर्स कर्मचारियों का धरना स्थल पर प्रदर्शन। 

-अन्नपूर्णा क्रिकेट कप का फाइनल 3:30 बजे। 

-श्री जगन्नाथ समिति की बैठक, विष्णुलोक कॉलोनी में, 12 बजे। 

विकासनगर में खास 

-जौनसार बावर में माघ मरोज पर्व का जश्न। 

-कोविड नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान। 

यह भी पढ़ें- Coronavirus Vaccination In Uttarakhand: 34 बूथों पर चलेगा महाअभियान, पहले दिन 3400 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका

chat bot
आपका साथी