एम्स ऋषिकेश में भर्ती पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा की हालत स्थिर

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि सांस लेने में हो रही परेशानी को देखते हुए कोविड पॉजिटिव सुंदरलाल बहुगुणा को एनआरबीएम मास्क द्वारा 10 लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। उनका सेचुरेशन लेवल 96 प्रतिशत पर है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 05:44 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 05:44 PM (IST)
एम्स ऋषिकेश में भर्ती पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा की हालत स्थिर
एम्स ऋषिकेश में भर्ती पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा की हालत स्थिर। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। एम्स ऋषिकेश में भर्ती पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा की हालत स्थिर बनी हुई है। उनके शरीर में ऑक्सीजन की परिपूर्णता जो रक्त में पाई जाती है 96 प्रतिशत पर है। उन्हें दस लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। उनके शरीर में संक्रमण ज्यादा होने के कारण प्रति मिनट दस लीटर ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है।

 पर्यावरणविद सुन्दरलाल बहुगुणा को  आठ मई को एम्स में भर्ती किया गया था। गुरुवार को उनके स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि सांस लेने में हो रही परेशानी को देखते हुए उन्हें एनआरबीएम मास्क के जरिए प्रति मिनट दस लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि बीते रोज उनके फेफड़ों में संक्रमण पाए जाने के बाद विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है।

--------------------

खैरीकलां में बांटे मास्क व सेनेटाइजर

ग्राम सभा खैरीकलां में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने ग्रामीणों को 15 सौ मास्क और 500 सैनिटाइजर  वितरित किए। उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सावधानी बरतने को प्रेरित किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल ,मोर सिंह, फतेह सिंह राणा, महिमानंद भट्ट, सदानंद गौड़, अनुसूया प्रसाद, चंद्रप्रकाश, राजू, रमेश, रघुवीर सिंह राणा, सरोजिनी पोखरियाल, कमला राणा, जरनैल सिंह परमार, बलवीर सिंह, प्रेम सिंह, ममता देवी आदि उपस्थित थे। 

यह भी पढ़ें-Uttarakhand COVID 19 Cases:उत्‍तराखंड में 12 दिन में 53894 मरीज कोरोना को दे चुके हैं मात

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी