Engineer Day: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र बोले, CIPET के जरिए युवाओं के लिए खुल रहे रोजगार के द्वार

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इंजीनियर्स डे के अवसर पर डोईवाला स्थित सेंट्रल इंस्टिट्यूट आफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का भ्रमण किया।उन्होंने स्किल डेवलपमेंट के स्टूडेंट्स को यूनिफार्म किट भी वितरित की।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 06:15 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 06:15 PM (IST)
Engineer Day: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र बोले, CIPET के जरिए युवाओं के लिए खुल रहे रोजगार के द्वार
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र बोले, CIPET के जरिए युवाओं के लिए खुल रहे रोजगार के द्वार।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। Engineer Day 2021 उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इंजीनियर्स डे के अवसर पर डोईवाला स्थित सेंट्रल इंस्टिट्यूट आफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का भ्रमण किया।उन्होंने स्किल डेवलपमेंट के स्टूडेंट्स को यूनिफार्म किट भी वितरित की। इस दौरान उन्होंने कहा, आज संस्थान में 80 प्रतिशत छात्र उत्तराखंड के हैं, जिनके लिए रोजगार के द्वार खुले हुये हैं।

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बुधवार को को सिपेट पहुंचने पर केंद्र उप निदेशक अभिषेक राजवंश द्वारा संस्थान का भ्रमण करवाया गया, जिसमें टेस्टिंग लैब, थ्री-डी मिलिंग मशीन सहित प्लास्टिक प्रोसेसिंग,टेस्टिंग एंड टूल रूम के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। एम विश्वेश्वरय्या को याद करते हुए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या का जन्मदिवस है।

उन्होंने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भारत को उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्ही की याद में इंजीनियर्स डे मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सिपेट डोईवाला संस्थान से कोर्स करने के बाद 100 प्रतिशत रोजगार भी मिल पा रहा है। आज संस्थान में 80 प्रतिशत छात्र उत्तराखंड के हैं, जिनके लिए रोजगार के द्वार खुले हुये हैं।

'गुरु-ऋण' चुकाये सिपेट के छात्र

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि इस संस्थान का छात्र कोर्स पूरा करने के बाद केवल नौकरी पाने तक ही सीमित न रहे बल्कि भारतीय संस्कृति में बताये गए तीन ऋणों में से एक 'गुरु ऋण' को भी चुकाये। वह अपनी स्किल डेवलपमेंट का उपयोग स्व-रोजगार व रोजगार सृजन के द्वारा राज्य को भी अपना योगदान दे।

विभिन्न राज्यों के दे रहे तृतीय पक्ष परीक्षण सेवा

केंद्र उप-निदेशक अभिषेक राजवंश ने बताया कि भारतीय मानक कोड के अनुरूप सिपेट प्लास्टिक उत्पाद के आयाम, केमिकल डिस्ट्रक्टिव टेस्ट,गुणवत्ता आदि का परीक्षण करता है।यह भारतीय मानक कोड किसी उत्पाद के आइएसआइ मार्क के ठीक नीचे अंकित होता है। सिपेट डोईवाला छत्तीसगढ़, पंजाब आदि राज्यों विभिन्न विभागों के लिये उत्पादों का थर्ड पार्टी परीक्षण कर रहा है।

पूर्व सीएम ने वितरित की यूनिफार्म किट

उत्तराखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन के द्वारा प्रायोजित सिपेट में 30 स्टूडेंट्स का तीन माह का गैर आवासीय कोर्स चलाया जा रहा है। इन स्टूडेंट्स को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने किट वितरित की, जिसमें संस्थान की यूनिफार्म, सेफ्टी शूज, ज्योमेट्री बॉक्स और पाठ्य सामग्री शामिल है। इस अवसर पर बीके सिंह,आदित्य कुमार,बलबीर सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल,जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण रावत, सह प्रभारी सुरेश सैनी, सतेंद्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष विक्रम नेगी, दिनेश सजवाण,पूर्व सभासद पंकज शर्मा, सभासद प्रदीप नेगी, डबल सिंह भंडारी, कविता पाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी