सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण पर कार्रवार्इ तेज

ऋषिकेश में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवार्इ तेज हो गर्इ है। संबंधित विभाग ने इसके लिए चिह्नीकरण शुरू कर दिया है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 02:38 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 03:49 PM (IST)
सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण पर कार्रवार्इ तेज
सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण पर कार्रवार्इ तेज

देहरादून, [जेएनएन]: हाई कोर्ट ने ऋषिकेश क्षेत्र में सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने के आदेश दिए हैं। अनुपालन में विभागों ने प्रारंभिक कार्रवार्इ तेज कर दी है। 

हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण, नेशनल हाईवे, नगर निगम और लोक निर्माण विभाग ने अपनी सड़क और संपत्ति पर हुए अतिक्रमण पर सूची तैयार करने के बाद नोटिस जारी करने की प्रक्रिया तेज कर दी थी। 

लोक निर्माण विभाग अस्थाई खंड ने अतिक्रमण का चिह्नीकरण करना शुरू कर दिया है। विभाग की टीम ने बुधवार को देहरादून रोड की नपाई करने के बाद अतिक्रमण पर मार्किंग शुरू कर दी है। विभाग की इस कार्रवाई की जद में कई दुकानें भवन और देहरादून रोड स्थित शिव दुर्गा मंदिर भी आ रहा है। लोकनिर्माण विभाग द्वारा नटराज चौक तक चिह्नीकरण किया जाना है। 

यह भी पढ़ें: अतिक्रमण पर हाईकोर्ट सख्त, एमडीडीए ने सील किए तीन प्रतिष्ठान

यह भी पढ़ें: 105 अतिक्रमण चिह्नित, चार भवन सील; 14 लोगों को भेजी नोटिस

यह भी पढ़ें: अतिक्रमण पर लगाए लाल निशान, फड़ और ठेलियों के खिलाफ भी चला अभियान

chat bot
आपका साथी