देहरादून में डीएम और एसएसपी के निर्देश हवा, सजा रहा अव्यवस्था का बाजार

देहरादून के पलटन बाजार से लक्खीबाग पुलिस चौकी तक चारों तरफ अतिक्रमण बेतरतीब ढंग से खड़े वाहन और जाम की समस्या देखने को मिली। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के तमाम दिशा-निर्देशों के बाद भी इसमें सुधार नहीं हुआ।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 12:32 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 12:32 PM (IST)
देहरादून में डीएम और एसएसपी के निर्देश हवा, सजा रहा अव्यवस्था का बाजार
पलटन बाजार में इस तरह सड़क पर सामान सजाकर किया गया अतिक्रमण। जागरण

जागरण संवाददाता, देहरादून। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के तमाम दिशा-निर्देशों के बाद भी पलटन बाजार से लक्खीबाग पुलिस चौकी तक हालात में रत्ती भर सुधार नहीं हुआ है। गुरुवार को भी यहां चारों तरफ अतिक्रमण, बेतरतीब ढंग से खड़े वाहन और जाम की समस्या देखने को मिली।

पलटन बाजार शहर का प्रमुख बाजार है और त्योहारी सीजन में यहां भारी भीड़ उमड़ती है। इसको देखते हुए जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूड़ी ने बुधवार को पैदल ही पलटन बाजार का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया था। पुलिस को अतिक्रमण, जाम समेत अन्य समस्याओं पर नियंत्रण पाने के निर्देश दिए थे। हालांकि, गुरुवार को बाजार में उनका कोई भी निर्देश प्रभावी नहीं दिखा। बाजार में घुसते ही सड़क पर जगह-जगह बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े दिखे। पुलिस तैनात थी, लेकिन लोग बेधड़क होकर मनमानी कर रहे थे। इससे दिनभर जाम लगता रहा और पैदल चलने वालों को भी परेशानी से जूझना पड़ा।

सड़क व फुटपाथ पर सजाया सामान

जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश के बावजूद पलटन बाजार से लक्खीबाग पुलिस चौकी तक कई व्यापारियों ने फुटपाथ व सड़क पर सामान सजा रखा था। पुलिस की टीम बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापारियों को हिदायत तो दे रही थी, लेकिन उसका कोई खास असर नहीं दिख रहा था।

धूल से व्यापारी व आमजन परेशान

धामावाला में पीपल मंडी के पास स्मार्ट सिटी के तहत निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। हालांकि इन कार्यों को शुरू हुए करीब डेढ़ साल हो चुका है, लेकिन आमजन व व्यापारियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही। यहां कार्य की सुस्त रफ्तार और दिनभर उड़ती धूल से व्यापारी समेत आमजन परेशान हैं।

बोले व्‍यापारी व्यापारी मोहित भटनागर ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों की सुस्त रफ्तार के कारण हर रोज परेशानी झेलनी पड़ती है। धूल से दुकान का सामान भी खराब हो रहा है। आए दिन इस संबंध में शिकायत की जाती है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। व्यापारी रविंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना के कारण पहले ही व्यापार ठंडा चल रहा है। उस पर सड़कों की मरम्मत न होने से परेशानी झेलनी पड़ रही है। आमजन भी उबड़-खाबड़ सड़क व धूल के बीच आने से बच रहे हैं। इससे व्यापार पर प्रभाव पड़ रहा है। व्‍यापारी विजय कोहली ने कहा कि प्रशासन को ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए कि आमजन आसानी से बाजार में दाखिल हो सकें और खरीदारी कर सकें। कोरोना के कारण व्यापार पहले ही प्रभावित चल रहा है। ऐसे में प्रशासन को व्यापारियों की समस्या को समझना चाहिए।

chat bot
आपका साथी