मिलेनियम वोटर के रूप में सम्मानित होंगे नए मतदाता

राज्य ब्यूरो, देहरादून: इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन राजभवन में किया जाएगा। 25 जनवरी क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jan 2018 08:19 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jan 2018 08:19 PM (IST)
मिलेनियम वोटर के रूप में सम्मानित होंगे नए मतदाता
मिलेनियम वोटर के रूप में सम्मानित होंगे नए मतदाता

राज्य ब्यूरो, देहरादून: इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन राजभवन में किया जाएगा। 25 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम में 18 वर्ष के युवाओं मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र का वितरण करने के साथ ही बैच लगाकर मिलेनियम वोटर के रूप में सम्मानित किया जाएगा।

राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आयोग के स्थापना दिवस यानी 25 जनवरी, 1850 को वर्ष 2011 के बाद से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार वर्ष एक जनवरी 2018 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले वोटरों को मिलेनियम वोटर माना गया है। राजभवन में 25 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में ऐसे सभी वोटरों को पहचान पत्र वितरण करने के साथ ही बैच लगाकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय चुनाव ज्ञान प्रतियोगिता के अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में प्रतिभाग करने वाली कुल चार टीमों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी