कोरोना काल में जारी रखेंगे शिक्षकों से संवाद: पांडेय

प्रदेश में शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय फिर उनके साथ संवाद करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 11:02 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 11:02 PM (IST)
कोरोना काल में जारी रखेंगे  शिक्षकों से संवाद: पांडेय
कोरोना काल में जारी रखेंगे शिक्षकों से संवाद: पांडेय

राज्य ब्यूरो, देहरादून

प्रदेश में शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय फिर उनके साथ संवाद करेंगे। संवाद का यह कार्यक्रम 29 सितंबर को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय स्थित वर्चुअल स्टूडियो के माध्यम से होगा।

कोरोना संकट काल में शिक्षकों की समस्याओं के समाधान का सिलसिला विभागीय मंत्री अरविंद पांडेय ने जारी रखा है। शिक्षा महकमे में सरकारी और सहायताप्राप्त विद्यालयों के प्राथमिक से लेकर माध्यमिक तक शिक्षकों के संगठन, प्रधानाचार्यो के संगठन के साथ उन्होंने अगस्त के दूसरे पखवाड़े में बैठक कर कई समस्याओं का समाधान किया था। हालांकि समस्याओं के लिए खोजे गए समाधान पर कोरोना ने ग्रहण लगा दिया। कोरोना संक्रमण के चलते सचिवालय में शिक्षा के अनुभागों से लेकर शिक्षा निदेशालयों में कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

इस बीच सरकार ने 30 सितंबर तक शिक्षण संस्थान बंद रखने और ऑनलाइन शिक्षा जारी रखने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर शिक्षकों को पेश आ रही दिक्कत की जानकारी ली जाएगी। साथ ही शिक्षकों की समस्याओं को लेकर एक बार फिर वर्चुअल तरीके से उनके साथ मंत्रणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में शिक्षकों ने ऑनलाइन पढ़ाई की चुनौती को स्वीकार किया है। ऐसे में उनकी समस्याओं का समाधान करने का फायदा छात्र-छात्राओं को मिलेगा। शिक्षकों से संवाद में मिले सुझावों से ऑनलाइन पढ़ाई का स्तर और सुधारने में मदद मिलेगी।

chat bot
आपका साथी