ध्यान दें! ब्लाक के चलते पांच दिन तक 72 जोड़ी ट्रेनों का आवागमन रहेगा प्रभावित, ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

72 जोड़ी ट्रेनों का आवागमन अगले पांच दिन तक प्रभावित रहेगा। ऐथल में रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण से संबंधित कार्य और लक्सर में इंटरलाकिंग कार्य के चलते 11 ट्रेनों को निरस्त किया गया है। वहीं कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 02:28 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 02:51 PM (IST)
ध्यान दें! ब्लाक के चलते पांच दिन तक 72 जोड़ी ट्रेनों का आवागमन रहेगा प्रभावित, ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
ध्यान दें! ब्लाक के चलते पांच दिन तक 72 जोड़ी ट्रेनों का आवागमन रहेगा प्रभावित।

संवाद सूत्र, लक्सर (हरिद्वार)। मुरादाबाद-सहारनपुर और देहरादून रेलखंड पर चलने वाली 72 जोड़ी ट्रेनों का आवागमन अगले पांच दिन तक प्रभावित रहेगा। ऐथल में रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण से संबंधित कार्य और लक्सर में इंटरलाकिंग कार्य के चलते 11 ट्रेनों को निरस्त किया गया है। वहीं कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।

विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ऐथल रेलवे स्टेशन पर ट्रैक के दोहरीकरण से संबंधित कार्य और लक्सर में इंटरलाकिंग कार्य के चलते अगले पांच दिनों तक मेगा ब्लाक रहेगा। इस दौरान 11 ट्रेनों को निरस्त किया है। 13 ट्रेन पांच दिनों तक परवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। वहीं, 37 ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही टर्मिनेट कर अलग-अलग स्टेशनों से वापस किया जाएगा।

पूरी तरह से निरस्त ट्रेनों में 02191-92 जबलपुर से हरिद्वार 26, 27 और 28 अक्टूबर, 04309-10 उज्जैन से देहरादून 27, 28, 26, और 27 अक्टूबर, 04663-64 अमृतसर से देहरादून 25 से 29 अक्टूबर, 02055-56 नई दिल्ली से देहरादून 26 से 29 अक्तूबर, 04609-10 ऋषिकेश से माता वैष्णोदेवी 25 से 29 अक्तूबर, 02237-38 जम्मूतवी से वाराणसी 25 से 29 अक्तूबर, 04373-74 सहारनपुर से देहरादून 24 से 29 अक्तूबर, 04317-18 इंदौर से देहरादून 29 और 30 अक्तूबर, 04041-42 दिल्ली से देहरादून 25 से 29 अक्तूबर, 02091-92 देहरादून से काठगोदाम 26, 27 और 29 अक्तूबर, 04717-18 बीकानेर से हरिद्वार 25 से 28 अक्तूबर तक निरस्त रहेंगी। प्रभारी स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि कार्य के चलते ब्लॉक से ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहेगा।

पेनाल्टी शूटआउट में इंद्रपुरी फार्म ने जीता खिताब

शहीद धीरेंद्र सिंह अत्री मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में इंद्रपुरी फार्म ने गुरुद्वारा क्लब को पेनाल्टी शूटआउट में 1-0 से हराया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कैंट बोर्ड क्लेमेनटाउन व क्लेमेनटाउन रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में चल रहे टूर्नामेंट में रविवार को इंद्रपुरी फार्म और गुरुद्वारा क्लब के बीच फाइनल मैच खेला गया। निर्धारित समय में दोनों टीम गोल नहीं कर पाई। निर्णय के लिए पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लेना पड़ा। जिसमें इंद्रपुरी फार्म ने गुरुद्वारा क्लब को 1-0 से हराया। समापन पर मुख्य अतिथि विधायक विनोद चमोला ने विजेता टीम को ट्राफी और 21 हजार व उप विजेता टीम को 11 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान शहीदों के स्वजन को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें- ब्लाक के चलते देहरादून आवाजाही करने वाली कई ट्रेनें 29 तक रहेंगी रद

chat bot
आपका साथी