दून स्कूल में दिव्यांग छात्रों के लिए होंगी बेहतर सुविधाएं

प्रतिष्ठित दून स्कूल दिव्यांग छात्रों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 10:02 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:19 AM (IST)
दून स्कूल में दिव्यांग छात्रों के लिए होंगी बेहतर सुविधाएं
दून स्कूल में दिव्यांग छात्रों के लिए होंगी बेहतर सुविधाएं

जागरण संवाददाता, देहरादून: प्रतिष्ठित दून स्कूल दिव्यांग छात्रों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाएगा। इसमें पूरे परिसर में व्हीलचेयर के लिए रास्ता, अलग प्रयोगशालाएं समेत अन्य सुविधाएं जुटाई जाएंगी। दून स्कूल के स्थापना दिवस पर स्कूल के चेयरमैन सुनीलकांत मुंजल ने दिव्यांग छात्रों के लिए अलग संकाय खोलने का प्रस्ताव भी रखा। सभी लोगों ने उनकी इस पहल का स्वागत किया।

दून स्कूल अपने ऐकेडमिक कल्चर की ओर भी लौट रहा है। स्कूल अपनी गतिविधियों के लिए चर्चित है, लेकिन इस सत्र से पढ़ाई पर विशेष जोर दिया जाएगा। चेयरमैन सुनीलकांत मुंजल ने इस सत्र से बोर्ड कक्षा के छात्रों को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया। कहा कि बोर्ड कक्षा के छात्रों को अन्य गतिविधियों से दूर रखा जाएगा। उन्हें पढ़ाई पर केंद्रित रखा जाएगा। बताया कि इसके लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं। जनवरी में बोर्ड कक्षा के छात्रों को सर्दियों की छुट्टी देने के बजाय विशेष कक्षाएं दी जाएंगी। बताया कि स्कूल ने अपने वार्षिक कैलेंडर में भी इसके मुताबिक परिवर्तन किए हैं। चेयरमैन ने अभिभावकों को छात्रों को बार-बार छुट्टी पर न ले जाने की हिदायत भी दी। कहा कि अभिभावकों ने जिस उद्देश्य से अपने बच्चों को यहां भेजा है, वह तभी पूरा होगा, जब वह स्कूल में ज्यादा से ज्यादा समय बिताएंगे। दो विषय छोड़ने का दिया विकल्प

दून स्कूल के चेयरमैन सुनीलकांत मुंजल ने बताया कि छात्रों को पढ़ाई बोझ न लगे, इस पर भी स्कूल का ध्यान है। स्कूल ने इस सत्र से छात्रों को दस में से दो विषयों को छोड़ने का मौका भी दिया है। परीक्षा के समय छात्रों को यह सुविधा दी जाएगी। जिन दो विषयों में छात्र परीक्षा नहीं देना चाहते, ऐसे विषयों को वह छोड़ सकते हैं। इससे छात्रों के परीक्षा परिणामों में भी सुधार आएगा। विजन 2030 के लिए तैयार होगा एक्शन प्लान

चेयरमैन सुनीलकांत मुंजल ने बताया कि स्कूल 2030 के लिए विजन और एक्शन प्लान तैयार कर रहा है। बताया कि इसके लिए स्कूल के भीतर और देशभर में सर्वे किया जा रहा है। सर्वे की रिपोर्ट तैयार होने के बाद विजन 2030 के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। बताया कि स्कूल में डिजिटलाइजेशन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसके तहत छात्रों के रेकार्ड से लेकर अन्य सभी दस्तावेज ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किए जा रहे हैं। साथ ही छात्रों को क्रोम बुक्स और पूरे तरीके से स्मार्ट क्लास रूम में पढ़ाई भी करवाई जा रही है। ये भी हैं प्रस्ताव

- विशेष छात्रों के लिए प्रयोगशालाएं

- दिव्यांग छात्रों के लिए नया संकाय

- स्कूल में सोलर पैनल और पानी के संरक्षण के लिए पैनल

- दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर रैंप

- बोर्ड के छात्रों के लिए विशेष परीक्षाएं

chat bot
आपका साथी