दून पुलिस ने झारखंड में पकड़े दस साइबर अपराधी Dehradun News

दून पुलिस ने झारखंड की देवघर पुलिस के साथ मिलकर करौं थाना क्षेत्र के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर दस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 01:17 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 01:17 PM (IST)
दून पुलिस ने झारखंड में पकड़े दस साइबर अपराधी Dehradun News
दून पुलिस ने झारखंड में पकड़े दस साइबर अपराधी Dehradun News

देहरादून, जेएनएन। साइबर अपराधियों की धरपकड़ के लिए दून पुलिस ने झारखंड की देवघर पुलिस के साथ मिलकर करौं थाना क्षेत्र के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर दस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से नगद सहित मोबाइल, सिम व अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं। 

उत्तरांखड पुलिस देहरादून थाने में दर्ज मामले में अपराधियों की तलाश में देवघर साइबर थाना पहुंची थी। उत्तराखंड पुलिस को देहरादून थाने में दर्ज मामले में नबुवत, तनवीर, जुनैद व शारीद की तलाश थी। पुलिस जल्द ही पकड़े शातिरों को अपने साथ दून लेकर आएगी। 

बता दें कि रायपुर थाने में दर्ज एक साइबर क्राइम के मुकदमे में डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने 11 सदस्यीय टीम बनाते हुए आरोपितों की धरपकड़ के लिए झारखंड भेजा था। उनसे कहा था कि आरोपितों को गिरफ्तार करके ही वापस लौटना।

ये सामान हुए बरामद  

गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 2,63,050 रुपये नकद सहित 50 सिम कार्ड, 30 मोबाइल फोन, आठ एटीएम, 7 विभिन्न बैंकों का पासबुक व चार चेकबुक बरामद किए गए हैं। बदिया गांव से गिरफ्तार चार साइबर अपराधियों के पास से 53,050 हजार रुपये नकद सहित 9 मोबाइल फोन व 47 सिम कार्ड बरामद हुए हैं। जबकि, भारेंडीहा गांव से गिरफ्तार छह साइबर अपराधियों के पास से 2,10,000 रुपये नकद, 21 मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड, आठ एटीएम, सात पासबुक व चार चेकबुक बरामद किए गए हैं।

दून पुलिस कई राज्यों में कर रही छापेमारी 

डीआइजी अरुण मोहन जोशी के मुताबिक, दून पुलिस पांच राज्यों में साइबर ठगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। हमारी कोशिश है कि साइबर ठगी के मास्टर माइंड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो। सभी टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि वह हर स्तर पर जाकर साइबर ठगों को गिरफ्तार करें।

दून के प्रापर्टी डीलर हत्याकांड के आरोपित ने किया सरेंडर

देहरादून के प्रापर्टी डीलर पंकज सिंह हत्याकांड के एक और आरोपित ने मुजफ्फरनगर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। एक हत्यारोपित पहले मेरठ की कोर्ट में सरेंडर कर जेल जा चुका है। पुलिस आरोपितों से हत्या का राज उगलवाने को उन्हें कस्टडी रिमांड पर लाने की तैयारी कर रही है। 

गत आठ फरवरी की सुबह देहरादून के थाना नेहरू कालोनी के आदर्श विहार नत्थनपुर निवासी प्रापर्टी डीलर पंकज सिंह का शव मीरापुर व जानसठ रोड के मोड़ पर पुलिस सहायता केंद्र के आगे कार में मिला था। उसकी छाती में कई गोलियां लगी थीं। पंकज की पत्नी अंशु ने चमोली जेल में बंद कुख्यात जितेंद्र उर्फ जित्ती पर रंगदारी न देने पर हत्या करवाने का आरोप लगाया था। 

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड में नौकरी के नाम पर पांच लाख ठगे, दो के खिलाफ मुकदमा Dehradun News

हत्याकांड के एक आरोपित देहरादून के शांति कुंज नेहरू कालोनी निवासी रोजी उर्फ सुरेंद उपाध्याय ने मुजफ्फनगर की कोर्ट में सरेंडर किया। गत दिनों एक हत्यारोपित मेरठ के बाफर निवासी यतेंद्र चौधरी ने मेरठ की कोर्ट में सरेंडर किया था। एक अन्य आरोपित रामबीर फरार है। उसकी धरपकड़ को दबिश दी जा रही है। 

यह भी पढ़ें: एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने में एक युवक गिरफ्तार Dehradun News 

chat bot
आपका साथी