अंडर 16 क्रिकेट में देहरादून ब्ल्यू ने उत्तरकाशी को 128 रनों से हराया

यूसीसीसी अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप में देहरादून ब्ल्यू ने उत्तरकाशी को 128 रन से करारी शिकस्त दी।

By BhanuEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 10:53 AM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 10:53 AM (IST)
अंडर 16 क्रिकेट में देहरादून ब्ल्यू ने उत्तरकाशी को 128 रनों से हराया
अंडर 16 क्रिकेट में देहरादून ब्ल्यू ने उत्तरकाशी को 128 रनों से हराया

देहरादून, [जेएनएन]: यूसीसीसी अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप में देहरादून ब्ल्यू ने उत्तरकाशी को 128 रन से करारी शिकस्त दी। वहीं, हरिद्वार व पिथौरागढ़ के बीच खेल जा रहा मैच बारिश के कारण रद होने पर दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतुष्ट होना पड़ा।

सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के मैदान में देहरादून ब्ल्यू और उत्तरकाशी के बीच मुकाबला खेला गया। देहरादून ब्ल्यू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट खोकर 198 रन बनाए। आर्यन सिंह ने 56, एकलव्य गुप्ता ने 24, पूर्वांश ध्रुव ने नाबाद 73 और प्रिंस ने नाबाद 22 रन की पारी खेली। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तरकाशी की टीम 26.2 ओवर में 70 रन पर ढेर हो गई। टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक पार नहीं कर पाया। देहरादून ब्ल्यू के लिए अनमोल शाह ने पांच, कन्हैया भट्ट व सत्यम बलियान ने दो-दो विकेट झटके। 

उधर, महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में हरिद्वार व पिथौरागढ़ के बीच खेले जा रहे मैच में बारिश ने खलल डाल दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पिथौरागढ़ ने 46.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 153 रन बनाए। रोहित सिंह ने 39, हिमालय धामी ने 19 और देवेंद्र ने 31 रन का योगदान दिया। 

हरिद्वार के लिए लवजीत टांगरी व देवांशु जोशी ने तीन-तीन विकेट चटकाए। 154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरिद्वार ने 15.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए थे, लेकिन बारिश के आने से आगे का खेल नहीं हो सका। इस पर आयोजकों ने मैच को रद करते हुए दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिए गए।

यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी के पहले ही मैच में बिहार से हारी उत्तराखंड टीम

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान पर जीत के जश्न में सड़कों पर उतरे क्रिकेट प्रेमी, खूब की आतिशबाजी

यह भी पढ़ें: शटलर लक्ष्य सेन को एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने दिया दस लाख रुपये का पुरस्कार

chat bot
आपका साथी