पौड़ी के जिला और उप जिला चिकित्सालय से चिकित्सकों के हुए तबादले

पौड़ी गढ़वाल जिले के जिला व महिला चिकित्सालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंडियाल व पाबौ के 20 चिकित्सा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। ये तबादले इन चिकित्सालयों के पीपीपी मोड में संचालित होने के मद्देनजर किए गए हैं।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 11:41 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 11:41 AM (IST)
पौड़ी के जिला और उप जिला चिकित्सालय से चिकित्सकों के हुए तबादले
पौड़ी के जिला और उप जिला चिकित्सालय से चिकित्सकों के हुए तबादले।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। शासन ने पौड़ी गढ़वाल जिले के जिला व महिला चिकित्सालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंडियाल व पाबौ के 20 चिकित्सा अधिकारियों के तबादले किए हैं। ये तबादले इन चिकित्सालयों के पीपीपी मोड में संचालित होने के मद्देनजर किए गए हैं।

शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला चिकित्सालय पौड़ी में तैनात आर्थो सर्जन डा प्रदीप कुमार चंदोला को उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा गया है। रेडियोलाजिस्ट डा शिव मोहन शुक्ला का तबादला उप जिला चिकित्सालय प्रेमनगर किया गया है। ईएनटी सर्जन डा रणवीर सिंह को जिला चिकित्सालय हरिद्वार भेजा गया है। डा मनोज कुमार को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया है। वरिष्ठ नेत्र सर्जन डा श्याम किशोर सोनी को जिला चिकित्सालय हरिद्वार स्थानांतरित किया गया है।

डा विकास घिल्डियाल, डा पंकज कुमार शर्मा और डा अमित रौतेला को उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा गया है। डा मोहम्मद अफजल बट्ट का तबादला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालदेवता में किया गया है। डा प्रियंका काला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीडांडा भेजा गया है। डा प्रतिभा रावत का तबादला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण किया गया है। महिला चिकित्सालय पौड़ी में तैनात डा पूनम सक्सेना का तबादला उप जिला चिकित्सालय हरिद्वार किया गया है।

यह भी पढ़ें:- Uttarakhand Coronavirus Update: तीन जिलों में शून्य, सात जिलों में एक-एक मामला; संक्रमण दर 0.10 फीसद

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में तैनात डा निकिता मौर्य का तबादला मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पौड़ी, डा अमित कुमारी का तबादला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल, डा गार्गी रावत का तबादला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पैठाणी व डा सृष्टि भारद्वाज का तबादला मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पौड़ी किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंडियाल में तैनात डा मीनाक्षी वर्मा व डा सौरभ बौंठियाल का तबादला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिखाड़ीखाल और डा निशा चौहान व डा शिल्पा कुमारी का तबादला मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय, पौड़ी के लिए किया गया है।

यह भी पढ़ें:- उत्‍तराखंड में टीकाकरण महा अभियान के लिए जिलों को जिम्मेदारी, 17 सितंबर को एक हजार स्‍थानों पर लगाई जाएगी वैक्‍सीन

chat bot
आपका साथी