डीएलएड प्रशिक्षितों का धरना जारी

ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय परिसर में डीएलएड द्विवर्षीय प्रशिक्षितों का धरना बुधवार को 22वें दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 08:05 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 08:05 PM (IST)
डीएलएड प्रशिक्षितों  का धरना जारी
डीएलएड प्रशिक्षितों का धरना जारी

जागरण संवाददाता, देहरादून: ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय परिसर में डीएलएड द्विवर्षीय प्रशिक्षितों का धरना बुधवार को 22वें दिन भी जारी रहा। प्रशिक्षित प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति की मांग कर रहे हैं।

उत्तराखंड द्विवर्षीय डायट डीएलएड (बीटीसी) प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के बैनर तले धरना दे रहे प्रशिक्षितों ने कहा कि नियुक्ति नहीं होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान प्रशिक्षतों ने शिक्षा विभाग और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया। संगठन के मीडिया प्रभारी अमित मैंदोली ने कहा कि राज्यभर के प्रशिक्षित 10 माह से नियुक्ति की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी बात तक नहीं सुनी जा रही। उन्होंने शिक्षा विभाग पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि एक ओर फर्जी प्रमाणपत्र से लोग शिक्षक बने हुए हैं और दूसरी ओर सरकारी डायट से प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को नौकरी नहीं मिल रही। उन्होंने कहा कि जल्द नियुक्ति के संबंध में सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। धरनास्थल पर संजय, संदीप, अमित, अनूप, अंकुश, गंभीर रावत, गुरु प्रसाद, प्रमोद, मानवेंद्र, नितीश चमोली आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी