डीएलएड प्रशिक्षितों को नियुक्ति देने का भरोसा

भाजपा नेता रविंद्र जुगरान ने शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से मुलाकात कर डीएलएड प्रशिक्षितों के दूसरे बैच को शीघ्र नियुक्ति देने की माग की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 11:27 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 11:27 PM (IST)
डीएलएड प्रशिक्षितों को नियुक्ति देने का भरोसा
डीएलएड प्रशिक्षितों को नियुक्ति देने का भरोसा

राज्य ब्यूरो, देहरादून : भाजपा नेता रविंद्र जुगरान ने शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से मुलाकात कर डीएलएड प्रशिक्षितों के दूसरे बैच को शीघ्र नियुक्ति देने की माग की। सचिव ने 15 दिन में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का भरोसा दिया।

शिक्षा सचिव को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि 2017-2019 में प्रशिक्षित बेरोजगारों को वर्ष 2012 की प्राथमिक शिक्षक सेवा नियमावली के आधार पर नियुक्ति देने की पैरवी की। उन्होंने कहा कि 650 अभ्यíथयों ने प्रशिक्षण लिया था। प्रशिक्षण पूरा होने के एक साल बाद भी इन्हें नियुक्ति नहीं मिल पाई। उक्त नियमावली के आधार पर ही डीएलएड के पहले बैच के प्रशिक्षितों को नियुक्ति दी जा चुकी है। उन्होंने हाइकोर्ट के हालिया आदेश के क्रम में जल्द नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करने की माग की।

chat bot
आपका साथी