संक्रमण की ²ष्टि से राशन विक्रेता बरतें विशेष सावधानी

विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानों पर सुरक्षा की दृष्टि से सावधानी बरतने की बात कही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 08:15 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 08:15 PM (IST)
संक्रमण की ²ष्टि से राशन विक्रेता बरतें विशेष सावधानी
संक्रमण की ²ष्टि से राशन विक्रेता बरतें विशेष सावधानी

संवाद सहयोगी, विकासनगर: विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानों पर सुरक्षा की ²ष्टि से विशेष रूप से सावधानी बरतने की बात कही है। उन्होंने राशन वितरकों के साथ बैठक किया और उन्हें संक्रमण से सुरक्षा के लिए किट प्रदान की। इस अवसर पर राशन वितरक एसोसिएशन की मांग के आधार पर सभी विक्रेताओं का टीकाकरण कराए जाने का आश्वासन भी विधायक ने दिया।

विकासनगर के ब्लॉक कार्यालय पर एकत्रित हुए राशन वितरक एसोसिएशन के सदस्यों से विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने मुलाकात की। उन्होंने कहा कि ब्लॉक क्षेत्र के गांव और कस्बे में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानों का क्षेत्र की जनता से सीधा संबंध भी है। ऐसे में राशन वितरकों को अपनी दुकानों पर संक्रमण से सुरक्षा के मामले में पूरी तरह सचेत रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि दुकानों पर राशन लेने के लिए आने वाले ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के किसी भी एक निवासी की लापरवाही से संक्रमण को फैलने में मदद मिल सकती है, इसलिए दुकानों पर तमाम नियम कानूनों का पालन किया जाना चाहिए। इस मौके पर विधायक ने हैड सैनिटाइजर, फेसशील्ड, हैंड गलब्स, हेड कैप जैसी सामग्री से युक्त सुरक्षा किट सभी राशन वितरकों को प्रदान की। राशन वितरक एसोसिएशन अध्यक्ष राममूर्ति गुप्ता ने कहा कि भारत सरकार ने राशन वितरकों को कोरोना वॉरियर का दर्जा दिया है। इसलिए उनका वैक्सीनेशन कराने की व्यवस्था की जानी चाहिए। विधायक ने शीघ्र ही टीकाकरण का भरोसा एसोसिएशन को दिया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख जसविदर सिंह, क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र चौहान, जितेंद्र दत्त जोशी, सौरभ गुप्ता, नरेंद्र सिंह तोमर आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी