दिनभर गर्मी से हलकान, शाम को अंधड़ ने किया परेशान

गंगा किनारे बसे ऋषिकेश में इन दिनों पारा कुलांचे मार रहा है। स्थिति ये है कि लॉकडाउन में छूट की अवधि के दौरान भी लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:59 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 09:59 PM (IST)
दिनभर गर्मी से हलकान, शाम को अंधड़ ने किया परेशान
दिनभर गर्मी से हलकान, शाम को अंधड़ ने किया परेशान

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में बढ़ती गर्मी से हर कोई हलकान है। बुधवार दोपहर को यहां तापमान 40 डिग्री पार कर गया। शाम होते ही तेज अंधड़ चलने से कई कच्चे घरों की छतें उड़ गई और बिजली के पोल गिर गए।

पिछले तीन दिनों से मौसम ने तेजी के साथ करवट ली है। सुबह दस बजे से ही तेज धूप शुरू हो जाती है। दोपहर तक तापमान उफान पर होता है। वर्तमान में लॉकडाउन के कारण सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक बाहर निकलने की छूट है। भीषण गर्मी के कारण दिन में एक बजे बाद ही सड़कें सुनसान होने लगती हैं। बुधवार को भी दिनभर सूरज की तपन जारी रही शाम ढलते ही नगर तथा आसपास क्षेत्र में तेज अंधड़ शुरू हो गया। धूल के गुबार के साथ लोगों की परेशानी बढ़ गई। तेज आंधी से पेड़ों की टहनियां टूट गई। जिस कारण कुछ जगह विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। जिसे बीच-बीच में सामान्य किया जाता रहा। श्यामपुर ग्रामीण क्षेत्र में आंधी के कारण कई पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए। उपखंड अधिकारी अरविद नेगी ने बताया कि आंधी के कारण कई जगह आपूर्ति बाधित हुई थी जिसे ठीक कर दिया गया। चार पोल टूटे, बिजली गुल

बुधवार देर सायं चले आंधी-तूफान से ग्रामीण क्षेत्र में कई जगह बिजली की तारों पर पेड़ टूटने से विद्युत व्यवस्था ठप हो गयी। खदरी क्षेत्र में ही तारों पर पेड़ टूटने से यहां चार विद्युत पोल भी टूट गये, जिससे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी। उधर, ऋषिकेश के तहसील फीडर को आने वाली लाइन पर भी पेड़ की शाखाएं टूटने से कुछ समय के लिए नगर व आसपास क्षेत्र की विद्युत अपूर्ति ठप रही। गोशाला का टिन शेड गिरा

मुनिकीरेती के बीघा वार्ड संख्या छह में राजेंद्र प्रसाद बिजल्वाण व अनिता बिजल्वाण की गौशाला का टिन शेड पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। स्थानीय निवासियों ने किसी तरह गायों को सुरक्षित बाहर निकाला। क्षेत्रीय सभासद अजय रमोला, गजेंद्र सजवाण, ललित पंवार, धनीराम बिजोला आदि ने प्रशासन से पीड़ित गौपाल को मुआवजा देने की मांग की है। आंधी से टिन शेड व फ्लैक्स उड़े

डोईवाला: डोईवाला आसपास क्षेत्रों में तेज हवाएं चल रही है। आसमान में बिजली कड़क रही है। तेज हवाओं के चलते कई लोगों के घरों, दुकानों के टिन- टप्पर व दुकानों में लगे फ्लैक्स भी उड़ गए। तेज हवाओं के बीच धूल भरी आंधी भी चल रही है। इलाके में आंधी तूफान के बीच विद्युत आपूर्ति व्यवस्था भी बंद हो गई है।

chat bot
आपका साथी