उत्‍तराखंड: दारोगा के 197 पदों पर होगी सीधी भर्ती, पुलिस मुख्यालय ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा अधियाचन

पुलिस विभाग में जल्द ही दारोगा के 197 पदों के लिए सीधी भर्ती निकलने जा रही है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन (प्रस्ताव) भेज दिया है। इनमें 65 पद नागरिक पुलिस 43 पद अभिसूचना और 89 पद प्लाटून कमांडर पीएसी के शामिल हैं।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 11:05 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 11:15 PM (IST)
उत्‍तराखंड: दारोगा के 197 पदों पर होगी सीधी भर्ती, पुलिस मुख्यालय ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा अधियाचन
पुलिस मुख्यालय ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन (प्रस्ताव) भेज दिया

जागरण संवाददाता, देहरादून: पुलिस विभाग में जल्द ही दारोगा के 197 पदों के लिए सीधी भर्ती निकलने जा रही है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन (प्रस्ताव) भेज दिया है। इनमें 65 पद नागरिक पुलिस, 43 पद अभिसूचना और 89 पद प्लाटून कमांडर पीएसी के शामिल हैं।

कांस्टेबल भर्ती की फाइल शासन में अटकी

इससे पहले पुलिस मुख्यालय ने कांस्टेबल के 1521 पदों पर सीधी भर्ती करने के लिए सितंबर में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन भेजा था, लेकिन दो माह बाद भी भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जल्द भर्ती करने के आदेश के बावजूद इसकी फाइल शासन में लंबित है। कांस्टेबल की सीधी भर्ती के अधियाचन पर आयोग ने कुछ आपत्ति लगाकर संशोधन के लिए फाइल वापस पुलिस मुख्यालय भेजी थी। मुख्यालय ने आपत्तियों को दूर कर फाइल शासन को भेज दी, लेकिन अब तक भर्ती पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। इसको लेकर पुलिस मुख्यालय लगातार शासन से पत्राचार कर रहा है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में टेंशन बढ़ा रहा कोरोना, अब तक 50 पुलिसकर्मी मिले संक्रमित; 13 हजार की हो चुकी है जांच

आइआइटी रुड़की में कैंपस प्लेसमेंट के दूसरे दिन तक मिले 653 आफर

रुड़की: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) रुड़की में कैंपस प्लेसमेंट के दूसरे दिन तक 653 आफर मिल चुके हैं। इनमें 14 अंतरराष्ट्रीय आफर शामिल हैं। जबकि कैंपस प्लेसमेंट में प्रतिभाग करने वाली कपंनियों की संख्या 77 तक पहुंच गई है।

आइआइटी रुड़की में गुरुवार को आनलाइन कैंपस प्लेसमेंट का दूसरा दिन रहा। गुरुवार को कैंपस प्लेसमेंट में एक्सेंचर एस एंड सी, अमेरिकन एक्सप्रेस, आरा सेमीकंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड, सिस्को इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ड्यूश इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (बैंक), डिस्कवरी इंक, डीपी वल्र्ड प्रौद्योगिकी रणनीति, ड्रीम 11, एनफेज एनर्जी, फ्लिपकार्ट इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड, फ्रैक्टल एनालिटिक्स, ग्रो, इंडिया (बिलियनब्रेन गैराज वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड), हार्नेस, इंडिड डाट काम, इंडस इनसाइट््स, इंटेल टेक्नोलाजीज, जियोसावन, जॉन डीरे टेक्नोलाजी प्राइवेट लिमिटेड, पेपाल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सैमसंग रिसर्च इंस्टीट््यूट बैंगलुरु, सैमसंग सेमीकंडक्टर इंडिया आर एंड डी सेंटर, सिलैब्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सोसाइटी जेनरल, थॉटस्पॉट इंडिया प्राइवेट लिनिटेड, ट््िवलियो, अर्बन कंपनी, वीएमवेयर, जोमैटो लिमिटेड आदि कपंनियों ने प्रतिभाग किया। संस्थान के मीडिया सेल की ओर से यह जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़ें-यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दिसंबर से मार्च तक दून से नहीं चलेंगी चार ट्रेनें; जानिए वजह

chat bot
आपका साथी