बारिश में धराशाई हुआ जर्जर भवन, भागकर बचाई जान

विकासनगर कोतवाली विकासनगर क्षेत्र के मुख्य बाजार में बुधवार को हुई मूसलधार बारिश के बीच एक जर्जर मकान भरभराकर गिर गया। घटना उस दौरान हुई जब बारिश से बचने के लिए कई लोग भवन के आस-पास खड़े थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 09:37 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 09:37 PM (IST)
बारिश में धराशाई हुआ जर्जर भवन, भागकर बचाई जान
बारिश में धराशाई हुआ जर्जर भवन, भागकर बचाई जान

संवाद सहयोगी, विकासनगर: कोतवाली विकासनगर क्षेत्र के मुख्य बाजार में बुधवार को हुई मूसलधार बारिश के बीच एक जर्जर भवन भरभरा कर गिर गया। घटना के समय भवन के आसपास बड़ी संख्या में ग्राहक और राहगीर बारिश से बचने को खड़े थे, सभी ने भवन गिरते देख भागकर जान बचाई। संयोगवश घटना में सभी बाल-बाल बच गए। उधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भवन के आसपास से सभी को हटा दिया है। उप जिलाधिकारी ने जर्जर भवन के बचे आधे हिस्से को गिराने के संबंध में जरूरी कदम उठाने की बात कही है।

विकासनगर मुख्य बाजार के अस्पताल रोड तिराहे पर स्थित एक जर्जर भवन का आधा हिस्सा अचानक से गिर जाने से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के समय भवन में स्थित एक चाय और जूस की दुकान पर कई ग्राहक मौजूद थे। इनमें कुछ लोग बारिश से बचने के लिए भी खड़े थे। सभी ने भवन को गिरते देखा तो वहां से हट गए, जबकि जूस और चाय की दुकान का सारा सामान मलबे के ढेर में दब गया। घटना की सूचना मिलते ही बाजार पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण पुंडीर टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने भवन के आसपास जमा भीड़ को वहां से हटाया। उधर, भवन की छत पर खड़ा एक विशालकाय वृक्ष व बाकी बचा भवन का आधा हिस्सा क्षेत्र के लिए अभी भी गंभीर खतरा बना हुआ है। विकासनगर के उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल का कहना है कि भवन की स्थिति की जांच के लिए राजस्व कर्मियों को मौके पर भेजा गया है। गिरने से बचे भवन के आधे हिस्से व उसकी छत पर खड़े वृक्ष को हटाने के मामले में राजस्व कर्मियों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी