खिर्सू पंपिंग पेयजल योजना का लोकार्पण 25 को

पौड़ी जिले के अंतर्गत खिर्सू विकासखंड में 27.57 करोड़ की लागत वाली बहुप्रतीक्षित ढिकालगांव-खिर्सू पंपिंग पेयजल योजना तैयार हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 08:10 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 08:10 PM (IST)
खिर्सू पंपिंग पेयजल योजना का लोकार्पण 25 को
खिर्सू पंपिंग पेयजल योजना का लोकार्पण 25 को

राज्य ब्यूरो, देहरादून

पौड़ी जिले के अंतर्गत खिर्सू विकासखंड में 27.57 करोड़ की लागत वाली बहुप्रतीक्षित ढिकालगांव-खिर्सू पंपिंग पेयजल योजना तैयार हो गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 25 जनवरी को इसका लोकार्पण करेंगे। इस योजना से क्षेत्र की 27 ग्राम पंचायतों के 76 राजस्व गांवों की लगभग 20 हजार की आबादी को पेयजल सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

उच्च शिक्षा एवं सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं श्रीनगर क्षेत्र के विधायक डॉ.धन सिंह रावत ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बहुप्रतीक्षित पंपिंग पेयजल योजना के लोकार्पण के अवसर पर मुख्यमंत्री के अलावा अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

उन्होंने जानकारी दी कि 86 किलोमीटर लंबी इस योजना का निर्माण पेयजल निगम की श्रीनगर इकाई ने किया है। इसका स्रोत श्रीनगर-रुद्रप्रयाग मार्ग पर अलकनंदा नदी है। योजना का ट्रीटमेंट प्लांट फरासू गांव के नजदीक स्थापित किया गया है। योजना में आठ पंपिंग प्लांट, तीन पंप हाउस स्थापित किए गए हैं। पेयजल वितरण के लिए 81 संग्रह टैंक बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि योजना के चालू होने पर 110 बस्तियों की पेयजल समस्या दूर हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी